टाइगर श्रॉफ के बाद अब शाहिद कपूर संग रोमांस करेंगी तारा सुतारिया, मिली ये बड़ी फिल्म

मुंबई: ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने जा रहीं तारा सुतारिया के लिए एक और खुशखबरी आई है. पिंकविला की खबर की मानें तो तारा सुतारिया को अभिनेता शाहिद कपूर के अपोजिट साइन किया गया है. वह अर्जुन रेड्डी के रीमेक में शाहिद के साथ रोमांस करती नजर आएंगी.
तारा सुतारिया फिलहाल देहरादून में टाइगर श्रॉफ और अनन्या पांडे के साथ अपनी पहली फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ की शूटिंग कर रही हैं. तारा की ये पहली फिल्म इसी साल 18 नवंबर को सिनेमाघरो में रिलीज होगी. पहली फिल्म की रिलीज से पहले ही तारा को एक और बड़ी फिल्म मिल गई है.

इससे पहले मुंबई मिरर ने सूत्रों के हवाले से खबर दी थी, “इस फिल्म की शूटिंग इसी साल जुलाई से शुरू हो जाएगी. फिल्म की टीम शाहिद के अपोजिट एक अभिनेत्री की तलाश कर रही है. अभी इसके लोकेशन्स का तय होना बाकि है. लेकिन प्लान है कि फिल्म की शूटिंग इंडिया और एब्रॉड में की जाएगी.”
गौरतलब है कि काफी कयासों के बाद ये साफ हो पाया था कि इस फिल्म में लीड रोल शाहिद कपूर निभाएंगे. शाहिद ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए इस बात की पुष्टि की थी को वो इस फिल्म का हिस्सा हैं.
Team ARJUN REDDY is READY !!😎 Here we go. Wish us luck guys. 🤙🙏👏. @imvangasandeep @MuradKhetani @ashwinvarde pic.twitter.com/y9ndwvUg75
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) May 11, 2018
आपको बता दें कि शाहिद कपूर फिल्म ‘पद्मावत’ के बाद फिलहाल ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ की तैयारियों में व्यस्त हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

