‘सुल्तान’ के बाद मैं सोशल मीडिया पर मशहूर हो गया: अमित साध
![‘सुल्तान’ के बाद मैं सोशल मीडिया पर मशहूर हो गया: अमित साध After Sultan I Became Famous On Social Media Amit Sadh ‘सुल्तान’ के बाद मैं सोशल मीडिया पर मशहूर हो गया: अमित साध](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/02/19133222/AMIT-SADH.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: पिछले साल आई फिल्म ‘सुल्तान’ में सलमान खान के साथ अभिनय करने के बाद अभिनेता अमित साध के करियर को एक नई उंचाई मिली और उनका कहना है कि वह यह देखकर बहुत खुश थे कि किस तरह से एक फिल्म ने उन्हें सोशल मीडिया पर मशहूर बना दिया.
अभिनेता का कहना है कि वह सोशल मीडिया पर अपनी जिन तस्वीरों को शेयर करते थे उन पर बहुत कम लाइक मिलते थे लेकिन ‘सुल्तान’ के बाद उन्होंने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोअर्स की संख्या में भारी वृद्धि देखी.
अमित ने हाल में अपनी एक यात्रा के दौरान कहा, ‘‘सलमान के साथ ‘सुल्तान’ एक बड़ी फिल्म थी. मैं उसका एक हिस्सा था. इसकी वजह से मुझे बहुत प्यार मिला. फेसबुक पर मेरे फॉलोअर्स की संख्या बढ़ गई. मैं कभी भी डिजिटल व्यक्ति नहीं रहा.”
आगे उन्होंने कहा, “मुझे ऐसा लगता था कि जब मुझे सिर्फ 20 लाइक ही मिलते हैं तो मुझे अपनी तस्वीरें क्यों पोस्ट करनी चाहिए जबकि मुझसे कम काम करने वाले अभिनेताओं को करीब 1000 लाइक मिल जाते हैं.”
उन्होंने कहा, ‘‘‘सुल्तान’ के बाद किसी ने मुझे तस्वीर पोस्ट करने के लिए कहा और मुझे इस तस्वीर पर मिनटों में 1600 लाइक मिले. अब मैं सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने की कोशिश कर रहा हूं.’’ अभिनेता की फिल्म ‘रनिंग शादी’ इस शुक्रवार को रिलीज हुई है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)