Madhubala Biopic Casting : 'काटों को मुरझाने का खौफ नही होता है'. आज के दौर में लोग फिल्मी अंदाज में इस डायलॉग का इस्तेमाल करते हैं. 1960 में रिलीज हुई आइकॉनिक फिल्म 'मुग़ल-ए-आज़म' में मधुबाला ने इस डायलॉग को बोला था. तब से अब तक लोग इसे भूल नहीं पाए हैं. यूं तो मधुबाला की फिल्मों को भी भूल पाना उनके फैंस के लिए मुमकिन नहीं हैं. जिस जमाने में लोग एक्टर्स को पसंद नहीं किया करते थे.
उस जमाने में मधुबाल ने अपनी सुपर क्लासी एक्टिंग से लोगों का सिनेमा के प्रति इंट्रेस्ट बढ़ा दिया था. एक्ट्रेस अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर हमेशा चर्चे में बनी रहती थीं. कभी उनके अफेयर्स तो कभी उनकी ब्लॉकबस्टर हिट फिल्मों के किस्सों से अखबरों के पन्ने भरे रहते थे, क्योंकि उस दौर में सोशल मडिया नहीं था ना. अब एक्ट्रेस पर एक बायोपिक बनने जा रही हैं. जिसका अनाउंसमेंट हाल ही में हुआ है. इसके बाद से रेडिट पर एक यूजर ने फिल्म की कास्ट को लेकर लोगों से सजेशन मांगा है. शख्स का ये पोस्ट अब वायरल हो रहा है.
किस-किस का नाम सजेस्ट कर रहे हैं यूजर्स?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट में यूजर ने लिखा - 'ये वो एक्ट्रेस जो कि मधुबाला के रोल में फिट बैठ सकती हैं'. इसी के साथ यूजर ने कई एक्ट्रेस की तस्वीरें भी शेयर की हैं. इनमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस सादिया नूर से लेकर बॉलीवुड की धक- धक गर्ल की तस्वीरें भी शामिल हैं. अब यूजर्स इस पर अपने कमेंट के जरिए वोटिंग कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कंगना इस रोल को बेहतर कर सकती हैं. क्योंकि कंगना के चेहरे पर मधुबाला के जैसा ही तेज दिखता है. दूसरे यूजर ने लिखा -तृप्ति डिमरी मृणाल ठाकुर भी इस रोल में फिट हो सकती हैं. यूजर्स की इस लिस्ट में आलिया भट्ट, यामी गौतम का नाम भी सजेस्ट कर रहे हैं.
मधुबाला को ट्रिब्यूट
बता दें सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शन्स ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर मधुबाला की बायोपिक का अनाउंसमेंट किया है. इस फिल्म को जसमीत बनाएगी. इससे पहले जसमीत आलिया भट्ट की फिल्म डार्लिंग्स से अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू कर चुकी हैं. ये बायोपिक 1950- 1960's की एक्ट्रेस मधुबाला को ट्रिब्यूट है. बता दें एक्ट्रेस मधुबाला ने 1947 में नील कमल फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किय था.