साउथ स्टार और द फैमिली मेन फेम सामंथा अक्किनेनी (Samantha) और नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) का तलाक इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहा है. दोनों के तलाक को लेकर कई सितारों ने सोशल मीडिया पर अपने विचार शेयर किए हैं. अब इस लिस्ट में फेमस फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) का नाम भी शामिल हो गया है. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर शादी और तलाक को लेकर कई बातें शेयर की है.


वायरल हुए राम गोपाल वर्मा के ट्वीट


बता दें कि हाल ही में राम गोपाल वर्मा ने बिना किसी का नाम लिए तलाक को लेकर कुछ ऐसे ट्वीट किए हैं जो तेजी से वायरल हो रहे हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘तलाक को शादी से ज्यादा सेलिब्रेट करना चाहिए, क्योंकि शादी में आप नहीं जानते कि आप किस ओर जा रहे हैं, जबकि तलाक में आप को पता होता है कि आप कहां से बाहर निकल रहे हैं.’




ट्वीट में शादी और तलाक पर कही ये बात


वहीं दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि, ‘शादी नरक में होती है और तलाक स्वर्ग में बनते हैं.’ इसके बाद तीसरे ट्वीट में लिखा कि, ‘ज्यादातर शादियां उतने दिन भी नहीं चल पाती हैं, जितने दिनों तक उनके शादी के फंक्शन  चलते हैं, और इसलिए वास्तविक संगीत एक तलाक के कार्यक्रम में होना चाहिए, जहां सभी तलाकशुदा पुरुष और महिलाएं गाना गा सके और डांस कर सकें. उन्होंने अपने आखिरी ट्वीट में लिखा कि, ‘शादी ब्रिटिश शासन है और तलाक आजादी है.. शादी हिटलर के युद्ध पैदा करने जैसा है.. जबकि, तलाक गांधी जी के स्वतंत्रता की जीत जैसा है.’


ये भी पढ़ें-


जानिए कौन हैं Arbaaz Merchant? क्रूज ड्रग्स पार्टी में Aryan Khan के साथ थे मौजूद


Cruise Drug Party: Aryan Khan समेत तीनों आरोपी एक दिन की एनसीबी हिरासत में, आज 2:30 बजे होगी सुनवाई