Chandigarh Kare Aashiqui Movie:बॉलीवुड के इस सुपरस्टार ने Aysuhmann Khurrana को फोन कर आधे घंटे तक की थी उनकी तारीफ, वो लम्हा भुला नहीं पाते आयुष्मान
हाल ही मे आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने बताया कि चंडीगढ़ करे आशिकी (Chandigarh Kare Aashiqui) के लिए जब बॉलीवुड के सुपरस्टार ने उन्हें फोन कर उनकी तारीफ की तो वो लम्हा वो कभी भुला नहीं पाए
Ayushmann Khurrana Chandigarh Kare Aashiqui: ये आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की खुशकिस्मती ही है कि वो जिस भी प्रोजेक्ट को हाथ में लेते हैं वो सुपरहिट हो जाता है. विक्की डोनर (Vicky Donar) से शुरू हुआ ये सिलसिला थम ही नहीं रहा है. चंडीगढ़ करे आशिकी को ही देख लीजिए. फिल्म रिलीज हुई और दर्शकों को इतनी पसंद आई कि फिल्म, फिल्म की कहानी और कलाकारों की एक्टिंग के लोग दीवाने हो चुके हैं खासतौर से आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर (Ayushmann Khurrana and Vaani Kapoor) के. इस फिल्म से जुड़े यूं तो कई किस्से और खास यादें होंगी लेकिन हाल ही मे आयुष्मान खुराना ने बताया कि इस फिल्म के लिए जब बॉलीवुड के सुपरस्टार ने उन्हें फोन कर उनकी तारीफ की तो वो लम्हा वो कभी भुला नहीं पाए. आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की तारीफ करने वाले कोई और नहीं बल्कि ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) थे.
आधे घंटे तक करते रहे तारीफ
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि फिल्म रिलीज होने के बाद जब ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने इसे देखा तो उन्हें ये फिल्म और लीड कास्ट की एक्टिंग इतनी भाई कि उन्होंने सामने से फोन कर दिया और लगभग आधे घंटे तक वो फिल्म और आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की तारीफ करते रहे. ये लम्हा आयुष्मान के लिए उसी वक्त खास हो गया था. इसके लिए ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस फिल्म के लिए वाणी कपूर को भी खूब सराहा था. फिल्म रिलीज के बाद इसकी सक्सेस पार्टी में भी ऋतिक रोशन खासतौर से शामिल हुए थे. जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी.
आयुष्मान के लुक की हो रही है खूब चर्चा
इससे पहले आयुष्मान खुराना ने जितनी भी फिल्में की हैं वो काफी अलग सब्जेक्ट पर बनी थीं. और सभी को दर्शकों ने खूब सराहा. लेकिन किसी भी फिल्म में आयुष्मान को अपने लुक पर इतना काम नहीं करना पड़ा जितना इस फिल्म के लिए उन्होंने किया. आयुष्मान खुराना ने चंडीगढ़ करे आशिकी के लिए ना केवल लुक के साथ एक्सपेरीमेंट किया बल्कि जबरदस्त उनका जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन देख भी लोग उनके दीवाने हो गए. वहीं इतनी मेहनत रंग लाई. आयुष्मान और वाणी की ये फिल्म जबरदस्त हिट रही.