Vikram Gokhale in Hospital: हिंदी और मराठी सिनेमा के दमदार एक्टर विक्रम गोखले (Vikram Gokhale) की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. फिलहाल वेटरेन एक्टर पुणे के पंडित दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल के आईसीयू में वेंटिलेटर पर हैं. इन सबके बीच विक्रम गोखले के निधन की अफवाह भी फैल गई थी. हालांकि उनकी बेटी नेहा ने बताया कि विक्रम गोखले अभी कोमा में हैं उनकी हालत गंभीर है और उनके निधन की खबर अफवाह है. इधर गोखले के निधन की अफवाह फैलते ही कई सेलेब्स ने उन्हें श्रद्धांजलि देना भी शुरू कर दिया था. इनमें अजय देवगन, मुकेश छाबड़ा, नवाजुद्दीन सिद्दीकी सहित कई सितारे शामिल हैं.
अजय देवगन ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने भी विक्रम गोखले की एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी थी. ‘दृश्यम 2' एक्टर ने अपने ट्वीट में लिखा, 'विक्रम गोखले सर ने कई भूमिकाओं को गंभीरताओं से निभाया. हमेशा मज़बूती से खड़े रहे. मुझे उनके साथ स्क्रीन टाइम शेयर करने का सौभाग्य मिला. उनका जाना बेहद दुखद है. मैं प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शाश्वत शांति मिले. RIP विक्रम सर. उनके परिवार के प्रति संवेदना ओम शांति'
कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने दी थी श्रद्धांजलि
कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक्टर के निधन की खबर ट्वीट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है. कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने अपने ट्वीट में विक्रम गोखले की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो काफी गंभीर नज़र आ रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए कास्टिंग डायरेक्टर ने लिखा, 'RIP विक्रम गोखले सर'
मधुर भंडारकर ने भी गोखले को दी श्रद्धांजलि
मधुर भंडारकर ने भी विक्रम गोखले की एक तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया,“ दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले जी के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ, बेहतरीन प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक, उनके प्रदर्शन के लिए हिंदी और मराठी सिनेमा में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा. ओम शांति”
अली गोनी ने भी विक्रम गोखले को दी श्रद्धांजली
बिग बॉस फेम अली गोनी ने भी ट्विटर पर विक्रम गोखले को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा, “ भगवान आपकी आत्मा को शांति दे विक्रम गोखले सर.”
शानदार रहा विक्रम गोखले का करियर
विक्रम गोखले ने 1971 में अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म परवाना से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उस समय उनकी उम्र 26 साल थी. विक्रम गोखले ने अपने 40 साल के करियर में हिंद सहति मराठी फिल्मों में भी काम किया.2013 में मराठी फिल्म ‘अनुमति’ के लिए 60वें राष्ट्रीय पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था.