नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन, सैफ अली खान और काजोल स्टारर फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' को हरियाणा सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया है. इससे पहले ये फिल्म उत्तर प्रदेश में भी टैक्स फ्री हो चुकी है. तानाजी 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है.
आज हरियाणा सीएमओ की ओर से ट्वीट किया गया, "मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश में 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' फिल्म को टैक्स फ्री करने की घोषणा की है."
आपको बता दें कि इस बीच महाराष्ट्र के मंत्री बालासाहेब थोराट ने भी साफ कर दिया है राज्य में तानाजी को जल्द टैक्स फ्री करने का एलान कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा, "आज की कैबिनेट मीटिंग में सभी इस बात के लिए तैयार हो गए हैं कि तानाजी को राज्य में टैक्स फ्री कर दिया जाए. मुख्यमंत्री जल्द इस बात का एलान करेंगे."
'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' देशभर के सिनेमाघरों में जमकर कमाई कर रही है. फिल्म ने पहले पांच दिनों में 90 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का कारोबार कर लिया है. उम्मीद जताई जा रही है कि ये फिल्म छठे दिन 100 करोड़ के क्लब में भी शामिल हो जाएगी. तानाजी का निर्देशन ओम राउत ने किया है. इस फिल्म की खूब तारीफ हो रही है.
गौरतलब है कि तानाजी के साथ बड़े परदे पर रिलीज़ हुई मेघना गुलज़ार के निर्देशन में बनी दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' को भी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और पुडुचेरी में टैक्स फ्री किया जा चुका है. बॉक्स ऑफिस पर दीपिका और विक्रांत मेसी की ये फिल्म कमाई के मामले में तानाजी से काफी पीछे रह गई है. इसने पांच दिनों में 23.92 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया है.