मुंबई: रणवीर सिंह की आगामी फिल्म '83' की टीम यहां मुंबई में मंगलवार से फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाली है. टीम ने कुछ दिन पहले ही लंदन में फिल्म के महत्वपूर्ण आउटडोर दृश्यों की शूटिंग करने के बाद वापसी की है. यह शेड्यूल ब्रिटेन के बाद उनका अंतिम शेड्यूल होगा. मुंबई की शूटिंग अक्टूबर की शुरुआत तक चलने की उम्मीद है.
निर्देशक कबीर खान ने मुंबई की शेड्यूल के बारे में 'मुंबई मिरर' को बताया, "क्रिकेट का शूट लंदन में पूरा हो चुका है. कलाकारों के साथ यह शेड्यूल आखिरी होगा."
फिल्म 1983 विश्व कप के फाइनल में वेस्ट इंडीज के खिलाफ भारत की शानदार जीत की कहानी पर आधारित है. इसमें रणवीर, कपिल देव की भूमिका निभा रहे हैं. इसमें रणवीर के साथ कपिल देव की पत्नी की भूमिका में दीपिका पादुकोण भी दिखाई देंगी.
फिल्म '83' में ताहिर राज भसीन, एमी विर्क, हार्डी संधु और चिराग पटेल भी हैं. कुछ समय पहले इसकी पहली झलक दिखी थी जिसे काफी पसंद किया गया.
VIDEO: संजय दत्त के जेल के दिनों को याद कर इमोशनल हुईं मान्यता दत्त, देखें EXCLUSIVE इंटरव्यू