Ahan Shetty की लेडी लव ने शेयर की Athiya-KL Rahul की वेडिंग की अनसीन फोटोज, दूल्हा-दुल्हन के साथ दिए पोज
Athiya Shetty KL Rahul Wedding: अथिया शेट्टी और के एल राहुल की ग्रैंड वेडिंग में अहान शेट्टी की लेडी लव तानिया ने भी जमकर एंजॉय किया. वहीं अब अहान की गर्लफ्रेंड ने शादी की कई इनसाइड फोटो शेयर की हैं.

Athiya Shetty KL Rahul Wedding: अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने 23 जनवरी को सुनील शेट्टी के खंडाला वाले बंगेल पर शादी की थी. तब से लेकर अब तक कपल की हल्दी, संगीत से लेकर शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है. न्यूली वेड कपल फिलहाल प्यार में डूबा हुआ नजर आ रहा है और अपनी पब्लिक अपियरेंस से लगातार तारीफ भी बटोर रहा है. इस बीच अथिया के भाई अहान शेट्टी की गर्लफ्रेंड तानिया ने शादी की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं.
तानिया ने अथिया की शादी की कई तस्वीरें की पोस्ट
बता दें कि अहान शेट्टी की गर्लफ्रेंड तानिया श्राफ ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अपने अलग-अलग लुक की कई तस्वीरें शेयर की हैं. तानिया को अहान के हाथ की तरह दिखने वाली मेहंदी की तस्वीर क्लिक करते हुए भी देखा जा सकता है. तानिया ने दुल्हन अथिया के साथ एक सुपर क्यूट तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्हें खाते हुए देखा जा सकता है. उनकी बॉन्डिंग को मिस करना मुश्किल है. तानिया ने एक और तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वे राहुल और अथिया को हल्दी लगाते हुए देखा जा सकती हैं.
अहान और तानिया ने न्यूली वेड कपल के साथ दिया पोज
सभी तस्वीरों में मेन हाईलाइट वो तस्वीर है जिसमें तानिया और अहान न्यूली वेड कपल के साथ हैप्पी पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. तानिया की पोस्ट पर सुनील शेट्टी, अथिया और राहुल ने हार्ट इमोजी पोस्ट किए हैं.
कई सालों से डेटिंग कर रहे हैं अहान शेट्टी और तानिया
बता दें कि तानिया और अहान पिछले कई सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. जब अहान की पहली फिल्म 'तड़प' रिलीज हुई तो तानिया ने उनके लिए एक दिल छू लेने वाला नोट लिखा था. उन्होंने लिखा था, "किसी को नहीं पता होगा कि आपने कितना डेडिकेशन और हार्ड वर्क किया है, लेकिन मैं लकी रही हूं कि मुझे फ्रंट रो सीट मिली है. आपने सभी एक्सपेक्टेशनंस को पार कर लिया है और फिर भी आप अपने प्रति सच्चे हैं. आपने अपने काम में जो जुनून डाला है. इंस्पायरिंग है लेकिन जिस तरह से आप उन लोगों का समर्थन और सुरक्षा करना जारी रखते हैं जिनसे आप प्यार करते हैं, वह ज्यादा इम्प्रेसिव है. मैं आपसे एंड तक प्यार करती हूं, यहां आपके साथ हर मुश्किल का सामना करने के लिए हूं. कभी मत बदलो."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

