Athiya Shetty KL Rahul Wedding: बहन अथिया शेट्टी की शादी को लेकर बोले अहान शेट्टी, कहा- सगाई भी...
Ahan Shetty On Athiya Shetty Wedding: अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी की खबरों पर अहान शेट्टी ने रिएक्ट किया है. उन्होंने अपनी बहन की शादी को लेकर बात की है.
![Athiya Shetty KL Rahul Wedding: बहन अथिया शेट्टी की शादी को लेकर बोले अहान शेट्टी, कहा- सगाई भी... Ahan Shetty reacts on Athiya Shetty kl rahul wedding rumours Athiya Shetty KL Rahul Wedding: बहन अथिया शेट्टी की शादी को लेकर बोले अहान शेट्टी, कहा- सगाई भी...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/04/4ec59fd9638e4a43379d196a4c4a1c17_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Athiya Shetty-KL Rahul Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) की शादी की अफवाह इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं. रिपोर्ट्स की माने तो दोनों दिसंबर में सात फेरे लेने के लिए तैयार हैं और शादी के लिए सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. हालांकि अभी तक इस पर अथिया की फैमिली और केएल राहुल की तरफ से कोई पुष्टि नहीं की गई है. अथिया की शादी को लेकर अब उनके भाई अहान शेट्टी (Ahan Shetty) ने रिएक्ट किया है. उन्होंने कहा है कि कोई सेलिब्रेशन नहीं हो रहा है.
अथिया शेट्टी और केएल राहुल लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. बीते साल ही दोनों ने अपने रिलेशनशिप को कंफर्म किया है. दोनों अहान शेट्टी की फिल्म तड़प के प्रीमियर पर साथ में स्पॉट हुए थे. दोनों की साथ में खूब तस्वीरें वायरल हुई थीं.
View this post on Instagram
सगाई भी नहीं हुई है
अहान ने एक इंटरव्यू में कहा है कि हम हर साल ईद अपने नानू के घर मनाते हैं. हम उन्हे अब्बू कहते हैं. जहां हम सब मिलते हैं. शादी की बात करें तो अभी तक कोई भी अरेंजमेंट नहीं किए गए हैं. इस तरह की कोई सेरेमनी नहीं होने वाली है, ये सब अफवाहें हैं. जब शादी ही नहीं हो रही है तो डेट कहां से आएगी. सगाई भी नहीं हुई है.
अहान ने आगे कहा कि सगाई भी नहीं हुई है. हाल फिलहाल उसकी भी कोई प्लानिंग नहीं है. आने वाले कुछ महीनों तक शादी की कोई प्लानिंग नहीं है.
आपको बता दें अथिया मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई थीं. जहां वह केएल राहुल को रिसीव करने के लिए गई थीं. सुनील शेट्टी के बारे में बात करते हुए केएल राहुल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि हम दोनों की बात होती है. वह हर बार सेंसिबल बात करते हैं क्योंकि वह गेम को समझते हैं. तुम फिट नहीं हो, तुम्हे चोट लग रही हैं. तुम हेल्दी नहीं खा रहे हो. ये सिर्फ हेल्दी लाइफस्टाइल और ट्रेनिंग के बारे में है. अगर आप 60 की उम्र में ऐसे लग सकते हैं तो मैं ऐसा क्यों नहीं लग सकता हूं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अथिया आखिरी बार साल 2019 में आई फिल्म मोतीचूर चकनाचूर में नजर आईं थीं. इस फिल्म में उनके साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल में नजर आए थे.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri News: Rani Chatterjee पर चढ़ा केसरिया का खुमार, बीच रोड पर एक्ट्रेस बनाने लगी रील
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)