हेमा मालिनी और धर्मेंद्र एक बार फिर नानी-नाना बन बन गए हैं. उनकी सबसे छोटी बेटी अहाना देओल के परिवार में दो नए सदस्य जुड़े हैं. आहना देओल और उनके पति वैभव वोहरा के घर 26 नवंबर को जुड़वा बच्चियां हुई हैं. उन्होंने बेबी के आने की खबर सोशल मीडिया पर फैंस के जरिए शेयर की है. अहाना देओल ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा कि उनके घर जुड़वा बच्ची आईं हैं. वह प्राउड पैरेंट्स बन गई हैं.


अहाना देओल ने लिखा,"हमें अपनी जुड़वां बेटियों अस्त्रिया और आदिया के आगमन की जानकारी देते हुए बहुत खुशी हो रही है. 26 नवंबर 2020. प्राउड पैरेंट्स अहाना और वैभव. एक्साइटेड ब्रदर डैरियन वोहरा. दादी-दादा पुष्पा और विपिन वोहरा फूले नहीं समा रहे, नानी-नाना हेमा मालिनी और धर्मेंद्र देओल." अहाना के इस पोस्ट पर उनके फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं और उन्हें बधाई दे रहे हैं.


यहां देखिए अहाना देओल की इंस्टाग्राम स्टोरी-



ईशा देओल भी दो बच्चों की मां


हेमा मालिनी के बड़ी बेटी ईशा देओल और उनके पति भारत  तख्तानी भी दो बच्चे के पैरेंट्स हैं. उनकी बेटी का नाम आराध्या है, जिनका जन्म 2017 में हुआ है और बेटे का नाम मिराया है जिसका जन्म पिछले साल हुआ है. ईशा देओल और भारत तख्तानी  और अहाना देओल और वैभव वोहर ने साल 2014 में शादी की.


ईशा देओल एक ओडिसी डांसर


पिछले साल ईशा देओल के साथ हेमा मालिनी और धर्मेंद्र  अहाना देओल की गृहप्रवेश पार्टी में शामिल हुए थे. इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुई थी और काफी दिनों तक ट्रेंड में रही थी. एक एक्ट्रेस के अलावा ईशा देओल एक प्रोफेशनल ओडिसी डांसर भी हैं. उन्होंने गुरु  रविंद्र अटिबुद्धी से शिक्षा ली है.


ये भी पढ़ें-


Trailer: फिल्म 'कुली न. 1' का ट्रेलर लॉन्च, वरुण और सारा अली की कॉमेडी के बीच दिखी रोमांटिक केमेस्ट्री


'आदिपुरुष' में सुपरस्टार प्रभास के अपॉजिट होंगी कृति सेनन, निभाएंगी 'सीता' का किरदार -रिपोर्ट्स