Adipurush के प्री रिलीज इवेंट से पहले तिरुपति बालाजी मंदिर पहुंचे प्रभास, की पूजा अर्चना
Adipurush: आदिपुरुष के प्री रिलीज इवेंट से पहले प्रभास तिरुमाला मंदिर पहुंचे हैं. उन्होंने इस दौरान भगवान की पूजा-अर्चना की और उनका आशीर्वाद लिया. ये ट्रेलर तिरुपति में ही रिलीज किया जाने वाला है.
![Adipurush के प्री रिलीज इवेंट से पहले तिरुपति बालाजी मंदिर पहुंचे प्रभास, की पूजा अर्चना Ahead of Adipurush pre release event prabhas rechead tirumala mandir with our team Adipurush के प्री रिलीज इवेंट से पहले तिरुपति बालाजी मंदिर पहुंचे प्रभास, की पूजा अर्चना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/06/fa4a51774c45d0e0ad1605a211ebe87a1686039510648398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Adipurush: फिल्म आदिपुरुष को रिलीज होने में कुछ ही समय बचा है. ऐसे में इस फिल्म की स्टार कास्ट इसकी रिलीज से पहले इसे हिट करने में जी जान लगा रही है. अब इस फिल्म की प्री रिलीज से पहले प्रभास तिरुपति बालाजी दर्शन के लिए पहुंचे हैं.
सुप्रभा सेवा में लिया हिस्सा
प्रभास ने अपनी टीम के साथ तिरुपति में भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन किए साथ ही उन्होंने वहां की सुप्रभा सेवा में भी हिस्सा लिया. इस दौरान हाई सिक्योरिटी के बीच प्रभास सफेद कुर्ता और पायजामा पहने मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे. उन्होंने गले पर लाल रेशमी शॉल भी डाला हुआ था.
Ahead of #AdipurushPreReleaseEvent in Tirupati today, Pan India Superstar #Prabhas had a break Darshanam at Tirumala early this morning. #Adipurush pic.twitter.com/yTCEEBKU9W
— Suresh PRO (@SureshPRO_) June 6, 2023
Prabhas Anna Thirupathi darshanm ..😍❤#Prabhas𓃵 pic.twitter.com/qVJlFOPWSx
— Darling Hari #Adipurush (@DarlingHari55) June 6, 2023
Prabhas anna in Pancha Kattu....Woww 👌👌👌#Prabhas𓃵 #AdipurushPreReleaseEvent pic.twitter.com/rN7JeMqldg
— DUDE (@Hangon_Dude) June 6, 2023
तिरुपति में लॉन्च होगा आदिपुरुष का एक्शन पैक्ड ट्रेलर
फिल्म आदिपुरुष का एक्शन पैक्ड ट्रेलर आज तिरुपति में लॉन्च होने वाला है. इस ट्रेलर में प्रभास कृति सेनन और इस फिल्म के निर्देशर ओम राउत के पहुंचने की पूरी उम्मीद है. इस इवेंट का यूट्यूब, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर लाइव प्रसारण किया जाएगा. इस ट्रेलर को तिरुपति स्थित श्री वेंकटेश्वर यूनिवर्सिटी स्टेडियम में एक ग्रैंड इवेंट में किया जाएगा. इस खास इवेंट में शामिल होने के लिए फैंस कई शहरों से यहां पहुंच रहे हैं.
View this post on Instagram
इतने करोड़ में बनी है कृति सेनन और प्रभास की फिल्म
टीओआई के मुताबिक, 500 करोड़ के बजट से बनी आदिपुरुष ने अपनी रिलीज से पहले 432 करोड़ की रिकवरी कर ली है. खबर है कि ओम राउत के डायरेक्शन में बनी आदिपुरुष ने नॉन थिएट्रिकल रेवेन्यू से 247 करोड़ रुपए में किए हैं. इसके अलावा सैटेलाइट राइट्स, म्यूजिक राइट्स और डिजिटल राइट्स और बाकी सहायक अधिकार से फिल्म ने अपनी बाकी रिकवरी कर ली है. वहीं खबर है कि ये फिल्म साउथ में रिलीज के बाद करीब 185 करोड़ रुपए तो कमा ही लेगी.
यह भी पढ़ें: Neha Kakkar Birthday: 'सांसों' के लिए संघर्ष करके दुनिया में आई थीं नेहा, जगराते से तय किया बॉलीवुड तक का सफर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)