Box Office Record: 'बाहुबली' हो या 'पठान', अब तक कोई नहीं तोड़ पाया आमिर खान की कमाई का ये रिकॉर्ड
Box Office Record: आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ ने कमाई के मामले एक ऐसा रिकॉर्ड सेट किया हुआ है जिसे अभी तक कोई फिल्म तोड़ नहीं पाई है. यहां तक कि पठान और बाहुबली भी दंगल के इस रिकॉर्ड को छू नहीं पाई हैं.
![Box Office Record: 'बाहुबली' हो या 'पठान', अब तक कोई नहीं तोड़ पाया आमिर खान की कमाई का ये रिकॉर्ड Ahead of Adipurush Release Know Box Office Record Dangal is the highest grossing India film worldwide Box Office Record: 'बाहुबली' हो या 'पठान', अब तक कोई नहीं तोड़ पाया आमिर खान की कमाई का ये रिकॉर्ड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/14/50c2c49bc58fe067c7fd8fd6679898551686721182937209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Box Office Record: प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का क्रेज देखते ही बन रहा है. फिल्म की जमकर एडवांस बुकिंग हो रही है. कई जगहों पर फर्स्ट डे फर्स्ट शो पहले ही हाउसफुल हो चुके हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि ‘आदिपुरुष’ ‘पठान’ और ‘बाहुबली’ का रिकॉर्ड तोड़ सकती है. लेकिन क्या ‘आदिपुरुष’ आमिर खान की फिल्म ‘दंग’ल का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी?
आमिर खान की फिल्म का ‘पठान’ और बाहुबली नहीं तोड़ पाई रिकॉर्ड
शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी जमकर कमाई की. फिल्म कई हफ्तों तक सिनेमाघरों में डबल डिजीट में कमाई करती रही और बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई. हालांकि ‘पठान’ आमिर खान स्टारर 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘दंगल’ का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ने में पूरी तरह नाकाम रही. वहीं इंडियन सिनेमा के इतिहास में मील का पत्थर कही जाने वाली फिल्म ‘बाहुबली’ और ‘बाहुबली 2’ ने दुनियाभर में खूब कमाई की थी लेकिन ये फिल्में भी ‘दंगल’ के वर्ल्ड वाइड कलेक्शन के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाई. दुनिया भर में इन फिल्मों की कमाई की बात करें तो ‘दंगल’ ‘पठान’ और ‘बाहुबली’ से काफी आगे है.
- दंगल ने 1968.03 करोड़ का कलेक्शन किया था
- पठान ने वर्ल्ड वाइड 1,050.3 रुपये कमाए
- बाहुबली का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 1,788 . 06 करोड़ रहा था
- बाहुबली 2 ने दुनिया भर में 1300 करोड़ की कमाई की थी
क्या ‘दंगल’ के वर्ल्ड वाइड कलेक्शन के रिकॉर्ड को तोड़ पाएगी ‘आदिपुरुष’?
1900 करोड़ से ज्यादा कमाई करने वाली ‘दंगल’ ने वर्ल्ड वाइड कलेक्शन का जो रिकॉर्ड सेट किया है उसे अभी तक कोई फिल्म छू नहीं पाई है. ‘दंगल’ ने चीन में ही 1300 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था. वहीं घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 388 करोड़ कमाए थे. मेगा ब्लॉक बस्टर फिल्में ‘पठान’ और ‘बाहुबली’ तो दंगल के वर्ल्ड वाइड कलेक्शन के झंड़े को उखाड़ नहीं पाई अब देखने वाली बात होगी कि प्रभास की ‘आदिपुरुष’ क्या ‘दंगल’ के इस रिकॉर्ड को तोड़ने में कामयाब होगी?
ये भी पढ़ें: -Adipurush Advance Booking: रिलीज से पहले ही 'आदिपुरुष' मचा रही धमाल, एडवांस बुकिंग में कमा लिए इतने करोड़
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)