Thackeray Film: फिल्म सिनेमाघरों में कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका और 'ठाकरे' रिलीज हो गई है. ठाकरे तो मुंबई में आज सुबह 4.30 बजे रिलीज हो गई. ठाकरे की रिलीज के पहले दिन ही समर्थकों ने सिनेमाहॉल को फूलों से सजा दिया है क्योंकि ये फिल्म शिवसेना संस्थापक और कद्दावर नेता बाला साहेब ठाकरे की जिंदगी पर आधारित है. शिवसेना समर्थक इतने उत्साहित दिख रहे हैं कि वो हाथ में झंडे लेकर सिनेमाहॉल पहुंच रहे हैं.




मराठी और हिंदी दो भाषाओं में फिल्म ठाकरे को रिलीज किया गया है.


मुंबई में कई जगह तो ऐसा हुआ है कि विधायक, शाखाप्रमुख , सेना कामगार संगठनों ने फिल्म के पूरे के पूरे शो ही बुक करा दिये हैं. 



फिल्म में अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी बाला साहेब ठाकरे की भूमिका निभा रहे हैं और अभिनेत्री अमृता राव उनकी पत्नी मीनाताई ठाकरे के किरदार में हैं. सिनेमाघरों के बाहर बाला साहेब ठाकरे के बड़े बड़े पोस्टर लगाए गए हैं.



इससे पहले कल फिल्म ठाकरे की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. जिसमें फिल्म के सितारे समेत बॉलीवुड की कई जानी मानी हस्तियां पहुंची थी.



नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अभिनय की हर कोई तारीफ कर रहा है. सुनील शेट्टी ने तो यहां तक कहा कि वो बालासाहेब की तरह पूरी फिल्म में शेर की तरह दहाड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं.



(ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)