जोधपुर: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की वेडिंग के बाद अब प्रियंका चोपड़ा की शादी की डेट आ गई है. देसी गर्ल प्रियंका जोधपुर में शादी रचाएंगी. शादी की तैयारियों का जायजा लेने प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा आज जोधपुर पहुंची हैं.
जोधपुर में जब पैपराजी ने मधु ने शादी को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, "यह (जोधपुर) मेरा बहुत पसंदीदा शहर है. सारी दुनिया छोड़कर हम यहां आए हैं." शादी की तैयारियों पर उन्होंने कहा, "अब शादी देख लेना..अभी से क्या बताऊं.जब हो जाए, तब बात करेंगे."
आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा अमेरिकी गायक निक जोनस से शादी करने जा रही हैं. प्रियंका और निक की पारंपरिक 'रोका' रस्म अगस्त में अभिनेत्री के मुंबई निवास पर हुई थी. इसके बाद से ही शादी की तैयारियां चल रही हैं.
पति-पत्नी के रूप में मान्यता चाहते हैं प्रियंका-निक, कोर्ट में मैरिज लाइसेंस के लिए दी अर्जी
अपनी शादी से भी पैसे कमाएंगे निक और प्रियंका, इतने करोड़ में बिकेंगी शादी की PHOTOS
पिछले दिनों प्रियंका चोपड़ा के लिए ब्राइडल शॉवर का भी आयोजन किया गया जिसमें उन्होंने अपने परिवार और दोस्तों के साथ खूब मस्ती की. यहां देखें तस्वीरें
इन दिनों प्रियंका इस दौरान पुरानी दिल्ली में अपनी नई फिल्म 'द स्काई इज पिंक' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसकी निर्देशक सोनाली बोस है. इंस्टाग्राम पर प्रियंका ने यह जानकारी दी है.
प्रियंका चोपड़ा ने आज इंस्टाग्राम पर ये तस्वीर भी शेयर की है.
प्रियंका और निक की यहां उमेद भवन पैलेस में जल्द शादी होनेवाली है. शादी 30 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच होगी. शादी की डेट को लेकर अभी तक कोई इन सितारों की तरफ से कोई घोषणा नहीं की गई है.
शादी से जुड़ी जानकारियां गुप्त रखी जा रही हैं, लेकिन जानकारों का कहना है कि इसमें केवल करीबी लोग और परिवार के लोग ही शामिल होंगे. फिल्मी दुनिया के दोस्तों के लिए अलग से एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
यहां देखें- दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी की पहली वीडियो