(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
16 साल पहले आई थी ये डरावनी फिल्म जिसे देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे, जबरदस्त हुई थी कमाई
Phoonk Unknown Facts: 'स्त्री 2' को लेकर खूब चर्चा बनी हुई है. इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म को हर कोई पसंद कर रहा है लेकिन 16 साल पहले एक ऐसी भी फिल्म आई थी जिसने लोगों को खूब डराया और पैसे भी कमाए.
Phoonk Unknown Facts: हॉरर फिल्में अक्सर लोगों को पसंद आती हैं. लेकिन कुछ ऐसी फिल्में आ चुकी हैं जिन्हें देखकर लोग डर जाते हैं. इन फिल्मों को लोग पसंद भी करते हैं और उनमें से एक 'फूंक' भी है. 2008 में आई फिल्म 'फूंक' ने थिएटर्स में खूब धूम मचाई और इसका दूसरा पार्ट भी हिट हुआ था. इस हॉरर फिल्म में अहसास चन्ना ने कमाल का काम किया था और उनके काम को सराहना भी मिली थी.
फिल्म 'फूंक' की कमाई भी अच्छी हुई थी और इसे रिव्यू भी अच्छे मिले थे. फिल्म की कहानी पसंद की गई थी, खासकर अहसास चन्ना ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट लोगों के दिलों पर अपने अभिनय की छाप भी छोड़ी थी. फिल्म की कमाई से लेकर इससे जुड़ी कुछ बातें हर हॉरर मूवी लवर्स को जानना चाहिए.
'फूंक' की रिलीज को 16 साल पूरे
22 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म 'फूंक' का निर्देशन राम गोपाल वर्मा ने किया था. फिल्म को प्रवीन निश्चल और परवेज दमनिया ने प्रोड्यूस किया था. इस फिल्म का सीक्वल 2010 में आया था और वो भी हिट हुई थी. इस फिल्म को हिंदी के अलावा तमिल, मराठी और इंग्लिश भाषाओं में भी रिलीज किया गया था. फिल्म में अहसास चन्ना, गणेश यादव, अमृता खानविकर, लिलिट दुबे और अश्विनी केलकर जैसे कलाकार नजर आए थे. इस फिल्म को यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.
'फूंक' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
रामगोपाल वर्मा की फिल्में हमेशा सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर होती है. 'फूंक' भी ऐसी ही थी बस इसमें हॉरर का तड़का लगा था जो दर्शकों को पसंद आया. Sacnilk के अनुसार, फिल्म 'फूंक' का बजट 4 करोड़ रुपये था जबकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 13.03 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था.
'फूंक' से जुड़े अनसुने किस्से
फिल्म 'फूंक' दर्शकों को डराने में कामयाब तो हुई थी. इसमें सभी के काम को पसंद किया गया था. आपने ये फिल्म कई बार देखी भी होगी लेकिन इससे जुड़ी कई बातें शायद ही जानते होंगे. यहां बताए गए अनसुने किस्से आईएमडीबी के अनुसार बता रहे हैं.
1.अहसास चन्ना ने बाल कलाकार के रूप में उस समय काफी फिल्में कीं जिनमें से एक 'फूंक' भी थी. इस फिल्म के बाद उन्होंने कुछ समय का ब्रेक लिया और पढ़ाई पूरी की.
2.बड़े होने के बाद अहसास चन्ना ने ओटीटी पर अपनी पहचान बनाई. खासकर अहसास टीवीएफ की बड़ी स्टार बन चुकी हैं.
3.'फूंक' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने मेकर्स को सरप्राइज कर दिया था. फिल्म ने इतनी कमाई की जितने की डिस्ट्रीब्यूटर्स को उम्मीद नहीं थी.
4.फिल्म 'फूंक' को लेकर अच्छे रिव्यूज आए और अहसास चन्ना के काम को खूब पसंद किया गया. राम गोपाल वर्मा उनके साथ और फिल्में बनाना चाहते थे लेकिन उन्हें अपनी आगे की पढ़ाई पूरी करनी थी और फिर अहसास वेब सीरीज करने लगीं.
यह भी पढ़ें: Hema Malini का 'कोलकाता रेप केस' पर सामने आया बयान, बोलीं- 'दिल दहल जाता है...'