(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
AIIMS की 4 सदस्यीय टीम करेगी सुशांत सिंह राजपूत के अटॉप्सी रिपोर्ट की जांच
सुप्रीम कोर्ट के हरी झंडी मिलने बाद सीबीआई ने आज सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच शुरू कर दी. वहीं अब सुशांत के केस में एम्स से 4 सदस्यीय टीम सुशांत के अटॉप्सी रिपोर्ट की जांच करेगी.
नई दिल्लीः बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केस की कमान सीबीआई के हाथों में सौंप दी है. सीबीआई ने इसपर काम भी शुरू कर दिया है. वहीं अब सूत्रों का कहना है कि सुशांत के केस में एम्स से 4 सदस्यीय टीम सुशांत के अटॉप्सी रिपोर्ट की जांच करेगी.
फॉरेंसिक मेडिसिन के प्रमुख डॉ सुधीर गुप्ता करेंगे जांच
सुत्रों के के मुताबिक, एम्स की टीम का नेतृत्व फॉरेंसिक मेडिसिन के प्रमुख डॉ सुधीर गुप्ता करेंगे और सीबीआई एक दो दिनों में अटॉप्सी रिपोर्ट और viscera रिपोर्ट साझा करेगी. एम्स की चार सदस्यीय फोरेंसिक टीम केंद्रीय जांच ब्यूरो के बाद सुशांत की ऑटोप्सी रिपोर्ट की जांच करेगी.
हत्या और मौत के सभी संभावित तरीकों की जांच होगी
डॉ गुप्ता का कहना है कि इस केस में हमारी प्राथमिकता हत्या के नजरिए और मौत के सभी संभावित तरीकों की जांच करना होगा. डॉ गुप्ता ने इससे पहले सुनंदा पुष्कर और शीना बोरा की मौत के कई हाई प्रोफाइल मामलों में पोस्टमार्टम किए थे.
सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को सौंपी जांच
34 साल के सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को अपने मुंबई अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे. मुंबई पुलिस ने कहना था कि उन्होंने आत्महत्या की थी और वह इस मामले में जांच कर रही थी. एक महीने से अधिक समय बाद, सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार पर अपने बेटे को आर्थिक रूप से धोखा देने और मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाते हुए बिहार में FIR दर्ज कराई थी.
वहीं सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद सीबीआई ने आज सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच शुरू कर दी. एजेंसी ने मुंबई पुलिस से मामले से संबंधित दस्तावेज और रिपोर्ट ली. सीबीआई ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट की ओर से मुंबई पुलिस को एजेंसी को इकट्ठा किए गए सभी सबूतों को सौंपने के लिए कहा है.