एजाज खान को मिली जमानत, विवादित बयान पर हुए थे गिरफ्तार
एजाज खान को बांद्रा मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट ने 1 लाख रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी है. एजाज ने फेसबुक लाइव कर हिंदु-मुस्लिम भावनाएं भड़काने की कोशिश की थी.
नई दिल्ली: बिग-बॉस में रह चुके एजाज खान को बांद्रा मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट ने 1 लाख रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी है. दरअसल एजाज खान को 18 अप्रैल को उनके द्वारा किये गए फेसबुक लाइव पर विवादित बयान के बाद गिरफ्तार किया गया था. एजाज के खिलाफ खैर पुलिस थाने में मानहानि, अभद्र भाषा और प्रतिबंधात्मक आदेशों के उल्लंघन के आरोप मुकदमा दर्ज कराया गया था. जिसके बाद पुलिस ने एजाज को गिरफ्तार किया था.
आपको बता दें, एजाज खान के विवाद बयान के बाद ट्विटर पर उनकी गिरफ्तारी करने की मांग की जा रही थी. हैशटैग बना कर यूजर्स उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने एजाज के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया. एजाज खान पर आरोप था कि उसने फेसबुक लाइव कर हिंदु-मुस्लिम भावनाएं भड़काने की कोशिश की है. उन्होंने अपनी वीडियो में कहा कि देश में होने वाली हर घटना का जिम्मेदार मुस्लमान को ही ठहराया जाता है. आगे वीडियो में वो कहते है कि ऐसे लोगों को कोरोना हो जाए. जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी हुई.
Mumbai: Actor Ajaz Khan granted bail by Bandra Metropolitan Magistrate Court on a surety of Rs 1 lakh. He was arrested on 18th April on charges of defamation, hate speech & violation of prohibitory orders. #Maharashtra
— ANI (@ANI) April 24, 2020
एजाज इस तरह के बयान देते रहते है. ये पहली बार नहीं है जब एजाज ने ऐसा कुछ कहा है. इससे पहले भी एजाज अपने बयानों को लेकर कई बार गिरफ्तार हो चुके है. एजाज को एक मॉडल के साथ मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
एजाज ने घर लौट कर ट्विटर पर अपने फैंस को शुक्रीया कहा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, आप सभी की दुआओं के लिए बहुत शुक्रिया. जस्टिस हुआ. मेरे लॉयर को भी बहुत-बहुत शुक्रिया.
Thank you for all your prayers & good wishes. Justice has been prevailed. My gratitude to my lawyers Nazneen Khatri and Zoheb Shaikh. #LoveYouAll
— Ajaz Khan (@AjazkhanActor) April 24, 2020
ये भी पढ़े.
Coronavirus: मानुषी छिल्लर ने की गरीबों को राशन के साथ मुफ्त सैनिटरी पैड देने की मांग