Aisha On Neha Sharma Boyfriend: बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकाराओं का जिक्र किया जाए तो उसमें एक्ट्रेस नेहा शर्मा (Neha Sharma) का नाम जरूर शामिल होगा. पिछले एक दशक से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाने वाली नेहा कमाल की एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. साथ ही उनकी बहन आयशा शर्मा (Aisha Sharma) भी बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं. हाल में आयशा ने नेहा शर्मा के फ्यूचर हसबैंड को लेकर बड़ी बात कही है, जिसके लिए उन्होंने हॉलीवुड सुपरस्टार टिमोथी चेलमेट (Timothee Chalamet) का भी जिक्र किया है.


नेहा के इस हॉलीवुड स्टार जैसा होना चाहिए हमसफर


गौरतलब है कि हाल में शर्मा सिस्टर ने 'बॉलीवुड बबल' को एक इंटरव्यू दिया है. इस इंटरव्यू के दौरान नेहा शर्मा की छोटी बहन आयशा शर्मा से नेहा के फ्यूचर हसबैंड या फिर बॉयफ्रेंड को लेकर सवाल पूछा गया, जिस पर आयशा ने बड़ा ही मजेदार जवाब दिया.


दरअसल आयशा ने कहा कि अगर बात मेरी बहन के लिए कोई लड़का चुनने की हो तो वह सबसे पहले मेरी टाइप जैसा कोई पुरुष तलाशेंगी. क्योंकि उनको लगता है कि मैं जैसी हूं उसी तरह का लड़का भी हो जो उन्हें आसानी से समझे और हर वक्त उनका साथ दे सके. लेकिन मैं ये बताना चाहूंगी कि इस मामले में नेहा जिसके लायक हैं वो कम से कम हॉलीवुड सुपरस्टार टिमोथी चेलमेट जैसा दिखने वाला तो होना ही चाहिए. क्योंकि ये हर कोई जानता है कि नेहा अपनी खूबसूरती के मामले में सबसे आगे हैं. 


नेहा-आयशा की जोड़ी सबसे हिट


दरअसल बॉलीवुड में अगर बहनों की जोड़ी की बात की जाए तो उसमें नेहा शर्मा (Neha Sharma) और आयशा शर्मा (Aisha Sharma) का नाम जरूर शामिल होगा. आए दिन ये दोनों एक दूसरे के साथ घूमती हुई नजर आती हैं. खासतौर पर जब नेहा और आयशा वर्कआउट सेशन के लिए निकलती हैं तो इनकी तस्वीरें अक्सर पैपराजी के कैमरों में कैद हो जाती हैं. वही सोशल मीडिया पर भी इन दोनों बहनों के बीच बेशुमार प्यार नजर आता है. ये दोनों एक दूसरे की तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर साझा करती रहती हैं.


ये भी पढ़ें-


Throwback: आलिया भट्ट ने कभी नहीं देखा अपनी शादी का सपना, जानें क्या है एक्ट्रेस की ख्वाहिश?


Anushka Sharma और Virat Kohli ने अलीबाग में खरीदा 8 एकड़ का फार्महाउस, कीमत उड़ा देगी आपके होश