Aishwarya Majmudar Unknown Facts: 5 अक्टूबर 1993 के दिन गुजरात के अहमदाबाद में जन्मीं ऐश्वर्या मजूमदार किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने सिनेमा की दुनिया में सुरों का जादू इस कदर चलाया कि हर कोई उनका दीवाना बन चुका है. बर्थडे स्पेशल ममें हम आपको ऐश्वर्या की जिंदगी के चंद पन्नों से रूबरू करा रहे हैं. 


बचपन से मिला संगीत का साथ


गौरतलब है कि ऐश्वर्या को बचपन से ही संगीत का साथ मिला. दरअसल, उनके माता-पिता दोनों सिंगर है. ऐसे में ऐश्वर्या को महज तीन साल की उम्र से ही संगीत की शिक्षा मिलने लगी थीं. उन्होंने पुरुषोत्तम उपाध्याय और अनिकेत खांडेकर से संगीत की ट्रेनिंग ली थी. वहीं, जब ऐश्वर्या महज सात साल की थीं, उस वक्त ही उन्होंने म्यूजिक रियलिटी शो सा रे गा मा पा में हिस्सा लिया था. 


जब 'छोटे उस्ताद' बन छाईं ऐश्वर्या


महज 15 साल की उम्र में ही ऐश्वर्या का नाम दूर-दूर तक फैलने लगा था. दरअसल, उन्होंने म्यूजिक रियलिटी शो छोटे उस्ताद में पार्टिसिपेट किया और खिताब भी अपने नाम किया था. इसके बाद वह म्यूजिक का महा मुकाबला रियलिटी शो में नजर आईं और हिमेश रेशमिया की टीम हिमेश वॉरियर्स का हिस्सा बनीं. बता दें कि ऐश्वर्या अब तक गुजराती और हिंदी फिल्मों के लिए तमाम गाने गा चुकी हैं. 


ऐसा रहा ऐश्वर्या का करियर


करियर की बात करें तो ऐश्वर्या का सोलो एल्बम गौरांग व्यास, मजूमदार के निर्देशन में रिलीज हुआ, जिसमें उन्होंने गुजराती भजन गाए थे. इसके बाद सात सुरो ना सरनामे, पालव, स्वराभिषेक, विदेशिनी, निरालो मुकाम, नर्सरी राइम्स, सपना साथे ऐश्वर्या और अलक मलक आदि म्यूजिक एल्बम में भी उन्होंने अपनी आवाज का जादू दिखाया. 


फिल्मों में भी चला ऐश्वर्या का जादू


ऐश्वर्या कई बॉलीवुड मूवी में भी अपनी आवाज का दमखम दिखा चुकी हैं. उन्होंने जुलाई 2011 के दौरान फिल्म हैरी पुत्तर इज ए ड्यूड में गाने गाकर बॉलीवुड में अपना पहला कदम रखा था. साल 2012 के दौरान ऐश्वर्या ने यूट्यूब चैनल भी शुरू किया, जिसे काफी लोग फॉलो करते हैं.


प्रेग्नेंसी रूमर्स के बीच Anushka Sharma ने किया पहला पोस्ट, लिखा- 'हर ओपिनियन आपकी पर्सनल हिस्ट्री...'