ऐश्वर्या राय पति अभिषेक संग फिर पहुंचीं बेटी आराध्या के स्कूल, एक साथ बैठकर एंजॉय किया एनुअल फंक्शन का दूसरा दिन, देखें इंसाइड पिक्स
Aishwarya-Abhishek At DAIS Annual Day 2: धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के एनुअल फंक्शन के दूसरे दिन ऐश्वर्या पति अभिषेक के साथ पहुंचीं. तलाक की खबरों के बीच कपल ने साथ बैठकर पूरा फंक्शन एंजॉय किया.
![ऐश्वर्या राय पति अभिषेक संग फिर पहुंचीं बेटी आराध्या के स्कूल, एक साथ बैठकर एंजॉय किया एनुअल फंक्शन का दूसरा दिन, देखें इंसाइड पिक्स Aishwarya Rai Abhishek bachchan aaradhya spotted together at dhirubhai ambani international school annual function day 2 ऐश्वर्या राय पति अभिषेक संग फिर पहुंचीं बेटी आराध्या के स्कूल, एक साथ बैठकर एंजॉय किया एनुअल फंक्शन का दूसरा दिन, देखें इंसाइड पिक्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/17/c3ad08534299ca41a3597ac68cec36fe1702783372736646_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aishwarya-Abhishek At DAIS Annual Day 2: ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन ने बेटी आराध्या बच्चन के स्कूल एनुअल फंक्शन पर एक साथ उन खबरों को खारिज कर दिया है जिनमें कहा जा रहा था कि कपल डिवोर्स लेने वाला है. धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के एनुअल फंक्शन में ऐश्वर्या पति अभिषेक बच्चन, सुसर अमिताभ बच्चन और बिग बी के नाति अगत्स्य नंदा के साथ नजर आई थीं. वहीं अब एनुअल फंक्शन के दूसरे दिन एक्ट्रेस पति अभिषेक के साथ आराध्या के स्कूल पहुंचीं.
धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के एनुअल फंक्शन के दूसरे दिन के लिए ऐश्वर्या राय ने नेवी ब्लू कलर का सूट पहना. इसके साथ उन्होंने मैचिंग बनारसी दुपट्टा पेयर किया. अपने लुक को ऐश्वर्या ने खुले बालों और डार्क रेज लिप्स्टिक के साथ कंपलीट किया. वहीं अभिषेक बच्चन को बेज कलर के सूट में देखा गया. डिवोर्स रूमर्स के बीच कपल ने एक साथ बैठकर पूरा फंक्शन एंजॉय किया.
एक साथ घर लौटा कपल
फंक्शन खत्म होने के बाद ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन और आराध्या बच्चन एक साथ घर लौटते दिखाई दिए. इससे पहले कपल ने सभी को क्रिसमस और नए साल की बधाई दी. वहीं आराध्या ने भी पैपराजी को बाय कहा. वहीं गाड़ी में बैठने के बाद ऐश्वर्या को बेटी आराध्या का माथा चूमकर उसपर प्यार लुटाते देखा गया.
View this post on Instagram
नहीं अलग हो रहे ऐश्वर्या-अभिषेक!
बता दें कि ऐसी अफवाहें थीं कि ऐश्वर्या और अभिषेक की मैरिड लाइफ ठीक नहीं चल रही है और दोनों अपनी राहें अलग करने वाले हैं. लेकिन इस बीच कपल को अपनी बेटी आराध्या के स्कूल फंक्शन में एक साथ और बेहद खुश दिखाई दिए. दोनों की मुस्कान बता रही थी कि कपल के बीच सबकुछ ठीक चल रहा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)