Abhishek Aishwarya Marriage Anniversary: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने साल 2007 में एक दूजे संग सात फेरे लिए थे, दोनों की शादी एक स्टार स्टड इवेंट के साथ-साथ काफी प्राइवेट भी रखा गया था. इस स्टार कपल ने 20 अप्रैल को एक दूजे संग सात फेरे लिए थे. फिल्म इंडस्ट्री में दोनों की शादी को लेकर तमाम तरह की खबरें थी. इनमें से सबसे ज्यादा इस बात की हुई कि किसी दोष के कारण ऐश्वर्या राय की शादी अभिषेक से पहले एक पेड़ से करवाई गई थी. 


ऐश्वर्या राय ने की थी पेड़ से शादी


उस दौरान ऐसा कहा गया था कि एक पुरातन अनुष्ठान में 'अपशकुन' को दूर करने के लिए उनकी शादी पेड़ से करवाई गई थी. साल 2008 में ऐश्वर्या राय ने एनडीटीवी के साथ इस बारे में बात की, और कहा कि यह विशेष रूप से शर्मनाक है जब विदेशी पत्रकार उनसे उनकी इंटरनेशनल टूर के बारे में पूछते हैं. यह पूछे जाने पर कि क्या शादी के कुछ ऐसे पहलू थे जिनकी उन्होंने उम्मीद नहीं की थी, ऐश्वर्या ने कहा, "कुछ (हंगामे) की उम्मीद थी, लेकिन इसमें से कुछ का हमने सपना भी नहीं देखा था".


परिवार करता रहा इंकार


जब उनसे पूछा गया कि वह विशेष रूप से किस बात का जिक्र कर रही हैं, तो ऐश्वर्या ने कहा, "कुछ घटनाएं थीं, लेकिन इस पर अधिक ध्यान क्यों दिया जाए." यह पूछने पर कि क्या वह पेड़ विवाद के बारे में बात कर रही थीं, ऐश्वर्या ने कहा, "हां, इसमें बहुत कुछ था. मैंने अभी सोचा कि यह इतना अनावश्यक था. जिस तरह का प्राइम टाइम, जिस तरह न्यूज कवरेज और मैगजीन कवर स्टोरी इसके लिए की गई वो सभी गैरजरूरी थी. सबसे अच्छी बात यह थी कि एक परिवार के तौर पर हम मजबूत हैं. हम सभी जनता की नज़रों में हैं, और हमारे पास खुद को आवाज़ देने का पर्याप्त अवसर है, लेकिन हंगामे को बढ़ाने के बजाय, हमने इसे खत्म करना बेहतर समझा. पा ने बहुत ही निश्चित समय पर मीडिया से मुलाकात की शादी, और सभी सवालों के जवाब दिए.''


वाराणसी में हुई थी पूजा?


उनकी शादी से एक साल पहले, खबरें आने लगीं कि यह जोड़ी वाराणसी में 'कुंभ विवाह' करने के लिए चली गई है. 2006 की हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट में एक ज्योतिषी के हवाले से कहा गया है, "अभिषेक और ऐश्वर्या मेरे सुझाव पर पवित्र शहर (वाराणसी) में थे. मैंने दोनों परिवारों को प्राचीन शिव मंदिर में यह पूजा करने की सलाह दी थी.” बच्चन परिवार ने बार-बार इस बात से इनकार किया है कि ऐसा कोई समारोह हुआ था.


अभिषेक ने 2016 में ट्वीट किया था, "और सिर्फ रिकॉर्ड के लिए, हम अभी भी इस पेड़ की तलाश कर रहे हैं." साल 2007 में, अमिताभ ने द टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि परिवार बिल्कुल भी अंधविश्वासी नहीं है, और यहां तक कि ऐश्वर्या की 'जन्मपत्री' भी नहीं देखी थी. उन्होंने कहा, "पेड़ कहां है? कृपया इसे मुझे दिखाएं. जिस एकमात्र व्यक्ति से उसने शादी की है वह मेरा बेटा है.''


यह भी पढ़ें- अफेयर-ब्रेकअप से गुजरने के बाद जुड़ा था अभिषेक-ऐश्वर्या का रिश्ता, जानें दोनों ने कैसे लिखे 'ढाई अक्षर प्रेम के'