ऐश्वर्या राय ने पति अभिषेक बच्चन से अलग होने की खबरों पर लगाया विराम, सामने आया कपल का लेटेस्ट वीडियो
Aishwarya Rai With Bachchan Family: ऐश्वर्या राय ने बच्चन फैमिली के साथ धीरूभाई इंटरनेशनल स्कूल के एनुअल फंक्शन में शिरकत की. इस दौरान अमिताभ बच्चन के नाती अगत्स्य नंदा भी उनके साथ नजर आए.
![ऐश्वर्या राय ने पति अभिषेक बच्चन से अलग होने की खबरों पर लगाया विराम, सामने आया कपल का लेटेस्ट वीडियो Aishwarya rai attended dhirubhai ambani school annual function with amitabh bachchan abhishek bachchan amid seperation rumors ऐश्वर्या राय ने पति अभिषेक बच्चन से अलग होने की खबरों पर लगाया विराम, सामने आया कपल का लेटेस्ट वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/15/69c85232c82af7a160cf84c4bf11aef21702654456996646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aishwarya Rai With Bachchan Family: पिछले कुछ समय से खबरें आ रही हैं कि ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की मैरिड लाइफ में प्रॉब्लम्स चल रही हैं. कहा जा रहा था कि ऐश्वर्या और अभिषेक बहुत जल्द डिवोर्स लेने वाले हैं. सेपरेशन रूमर्स के बीच अब ऐश्वर्या राय पति अभिषेक और ससुर अमिताभ बच्चन संग दिखाई दी हैं. एक्ट्रेस की बच्चन फैमिली के साथ एक इवेंट में शामिल होने का वीडियो सामने आया है जिसने उनके डिवोर्स की खबरों पर विराम लगा दिया है.
View this post on Instagram
भांजे को दुलार करती दिखीं ऐश्वर्या
सामने आए वीडियो में ऐश्वर्या को पति अभिषेक बच्चन से बातचीत करते और हंसते हुए देखा जा सकता है. वहीं वे अपने ससुर अमिताभ से भी बात करती दिखाई देती हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस इवेंट में पहुंचे अमिताभ बच्चन के नातिन अगत्स्य नंदा के गाल पकड़कर उन्हें दुलार करती भी नजर आती हैं.
बेटी की परफॉर्मेंस रिकॉर्ड करती दिखीं एक्ट्रेस
धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के एनुअल फंक्शन में ऐश्वर्या की लाडली अराध्या ने भी परफॉर्म किया है. फंक्शन के दौरान ऐश्वर्या को अराध्या की परफॉर्मेंस को रिकॉर्ड करते भी देखा गया.
रूमर्स पर लगा विराम
बता दें कि लंबे समय से अफवाहें थीं ऐंश्वर्या और अभिषेक के बीच लड़ाई चल रही है और दोनों अलग होने वाले हैं. लेकिन अब ऐश्वर्या को बच्चन परिवार के साथ देखने के बाद साफ हो गया है कि कपल के बीच सबकुछ ठीक चल रहा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)