मुंबई: ऐश्वर्या राय बच्चन हिंदी सिनेमा की उन चंद अभिनेत्रियों में से हैं, जिनकी एक झलक के लिए उनके चाहने वाले कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. उम्र के 45वें पड़ाव पर कदम रख चुकीं ऐश्वर्या राय बच्चन की खूबसूरती की मिसालें दी जाती हैं. 9 नवंबर 1994 को जब साउथ अफ्रीक में ऐश्वर्या राय ने मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया तो पूरा भारत गर्व महसूस कर रह था. मिस वर्ल्ड बनने के बाद ऐश्वर्या राय की ज़िंदगी अचानक बदल गई थी. उन्होंने सिनेमा का रुख किया और कुछ ही सालों में अभिनय के मैदान में अपना बड़ा मुकाम बना लिया. लेकिन बहुत कम लोग ये बात जानते हैं कि मिस वर्ल्ड बनने से पहले ऐश्वर्या राय मिस इंडिया का मुकाबला सुष्मिता सेन से हार गई थी.
आज ऐश्वर्या राय का जन्मदिन हैं. कहने को तो वो आज 45 साल की हो गई हैं, लेकिन उनकी खूबसूरती दिन गुज़रने के साथ साथ और भी बढ़ती जा रही है. ऐश्वर्या राय बच्चन का जन्म 1 नवंबर 1973 को कर्नाटक के मैंगलोर में हुआ था. पिता आर्मी में बायोलोजिस्ट थे. मां ने घर की ज़िम्मेदारी संभाली. एश्वर्या पढ़ाई लिखाई में काफी तेज़ थीं. शायद यही वजह थी कि वो कभी डॉक्टर तो कभी आर्किटेक्ट बनने का ख्वाब देखा करती थीं. मगर उनको भी कहां खबर थी कि उनकी किस्मत में तो सिनेमा की दुनिया का सबसे चमकदार सितारा बनना लिखा है.
‘हम दिल दे चुके सनम’ कर, स्टार बनीं ऐश्वर्या
मिस वर्ल्ड बनने के बाद ऐश्वर्या राय को तीन साल के बाद फिल्म मिली. उन्होंने 1997 में निर्देशक मणिरत्नम की तमिल फिल्म ‘इरूवर’ से अभिनय की दुनिया में कदम रखा. उसी साल उन्होंने हिंदी फिल्मों में भी डेब्यू कर लिया. फिल्म थी ‘और प्यार हो गया’. इसमें एश्वर्या राय बॉबी देओल के साथ बड़े पर्दे पर नज़र आईं. फिर ‘जींस’ और ‘आ अब लौट चले’ जैसी फिल्में की जिसके बाद उन्हें मिली संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’. इस फिल्म ने ऐश्वर्या राय को स्टार बना दिया.
आज ऐश्वर्या राय बच्चन अपने अभिनय के दमपर दुनियाभर में पहचान बना चुकी हैं. उनके नाम पर कई ऐसे कारनामे दर्ज हैं, जिनके बारे में शायद आप भी नहीं जानते होंगे. ऐश्वर्या राय बच्चन के इस खास दिन पर आज आपको ऐसे ही कुछ अनजाने फैक्ट्स से रू-ब-रू करवा रहे हैं. ऐश्वर्या राय की इन उपलब्धियों को जानकर आपको भी उन पर गर्व होगा.
- साल 2003 में ऐश्वर्या राय बच्चन ऐसी पहली भारतीय अभिनेत्री बनीं, जिन्होंने कान्स फिल्म फेस्टिवल में ज्यूरी मेंबर के तौर अपने देश का प्रतिनिधित्व किया था.
- साल 2004 में ऐश्वर्या राय भारतीय सिनेमा की पहली ऐसी अभिनेत्री बनीं, जिनका मोम का पुतला लंदन के मैडम तुसॉद्स म्यूज़ियम में लगाया गया. ये इसलिए मुमकिन हो पाया था क्योंकि ऐश्वर्या राय की मकबूलियत सिर्फ हिंदुस्तान में ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों तक फैल चुकी थी.
- 9 जून 2005 में नीदरलैंड में ऐश्वर्या राय को बड़ा सम्मान दिया गया. वहां के मशहूर गार्डन Keukenhof में एक खास किस्म के ट्यूलिप फूल का नाम ऐश्वर्या राय रख दिया था.
- साल 2005 में ऐश्वर्या राय बच्चन अमेरिका के मशहूर टीवी टॉक शो ‘द ओपरा विनफ्रे शो’ की मेहमान बनीं. ये पहला मौका था जब कोई भारतीय अभिनेत्री दुनिया के इस मशहूर शो का हिस्सा बनीं थीं. खास बात ये है कि बाद में साल 2009 में ऐश्वर्या दूसरी बार इस शो का हिस्सा बनीं. ऐश्वर्या राय इस शो में दो बार शामिल होने वाली एकलौती इंडियन एक्ट्रेस भी हैं.
- ऐश्वर्या राय बच्चन फिल्म बिरादरी में सबसे कम उम्र में पद्म श्री अवॉर्ड पाने वाली अभिनेत्री के तौर पर भी जानी जाती हैं. 31 मार्च 2009 को जब उन्हें ये सम्मान मिला तब उनकी उम्र 36 साल से भी कम थी.
ये तो महज़ चंद उपलब्धियां हैं. ऐश्वर्या ने अपनी ज़िंदगी में बहुत कुछ हासिल किया है. कई खिताब अपने नाम किए हैं. कई फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों को चौंकाया है. शादी से पहले और शादी के बाद दोनों ही दौर ऐश्वर्या के लिए यादगार रहे हैं. जहां एक तरफ साल 2007 में अभिषेक बच्चन से शादी होने से पहले उन्होंने ‘हम दिल दे चुके सनम’, ताल, देवदास, रेनकोट, द मिस्ट्रेस ऑफ स्पाइसीज़, धूम 2 और गुरू जैसी फिल्मों में काम किया. तो वहीं दूसरी तरफ शादी के बाद वो जोधा अकबर, सरकार राज, रोबोट, गुज़ारिश, जज़्बा और ऐ दिल है मुश्किल जैसी कुछ बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा भी रहीं.
करियर के उतार चढ़ाव और ज़िंदगी में मुकम्मल होने की चाहत में ऐश्वर्या राय बच्चन ने कुछ गलतियां भी कीं. कभी प्यार तो कभी फिल्म को चुनने में उनसे गलती हुई. हालांकि 20 अप्रैल 2007 को अभिषेक संग सात फेरे लेने के बाद ऐश्वर्या राय तमाम विवादों से भी दूर हो गईं. ऐश्वर्या साल 2011 में मां बनीं. उन्होंने बेटी को जन्म दिया जिसका नाम आराध्या बच्चन रखा गया. फिलहाल एबीपी न्यूज़ की तरफ से ऐश्वर्या राय बच्चन को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं.