Aishwarya Rai Cake Cutting Video: पूर्व मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन आज 1 नवंबर को अपना 50वां जन्मदिन मना रही हैं. वहीं इस मौके पर एक्ट्रेस ने पैपराजी के साथ अपना बर्थडे केक भी कट किया.
सिर्फ बेटी संग Aishwarya Rai ने मनाया अपना 50वां बर्थडे
इसके कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जहां एक्ट्रेस मीडिया वालों संग अपना बर्थड सेलिब्रेट करती हुई नजर आ रही हैं. वहीं जैसे ही ऐश्वर्या केट काटने वाली होती हैं, वहां मौजूद सभी पैपराजी उनके लिए गाना गाने लगते हैं. यह देख ऐश्वर्या पहले तो हैरान रह जाती हैं फिर बाद में जोर-जोर से हंसने लगती हैं. सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो पर कमेंट्स की बाढ आ गई है. फैंस ऐश्वर्या को उनके जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं.
नहीं दिखा बच्चन परिवार का कोई भी सदस्य
इस दौरान एक्ट्रेस व्हाइट कलर की सलवार सूट में नजर आईं. वहीं इस सेलिब्रेशन में ना तो अभिषेक बच्चन दिखे और ना ही बच्चन परिवार का कोई भी सदस्य नजर आया. इस खुशी के मौके पर ऐश्वर्या के साथ सिर्फ उनकी बेटी आराध्या बच्चन के ही नजर आईं.
आराध्या ने की अपनी मां की जमकर तारीफ
इस खास मौके पर आराध्या ने अपनी मम्मी की जमकर तारीफ भी की. वह कहती हैं कि मां आप सभी की मदद करते हो. आप एक महान हस्ती हैं. ये सुनते ही ऐश्वर्या थोड़ी भावुक हो जाती हैं. बता दें कि आराध्या अपना मां के बेहद करीब हैं. वहीं ऐश्वर्या भी अपनी लाडली से बेहद प्यार करती हैं.
ये भी पढ़ें: Karwa Chauth 2023: लाल नहीं बल्कि इस कलर की साड़ी में Sonam Kapoor ने मनाया करवा चौथ, बेहद खूबसूरत लगीं वायु की मम्मी