Aishwarya Rai and Abhishek Bachchan First Meeting: एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर खबरों में हैं. रिपोर्ट्स हैं कि दोनों जल्द ही तलाक लेने वाले हैं. ऐश्वर्या और अभिषेक का रिश्ता बुरे वक्त से गुजर रहा है.


कुछ समय पहले अभिषेक ने तलाक की एक पोस्ट को लाइक किया था, जिसके बाद से इन अफवाहों को हवा मिली. ऐश्वर्या और अभिषेक इंडस्ट्री के मोस्ट फेवरेट कपल्स में से एक हैं. उनके बीच की अनबन की खबरों से फैंस काफी दुखी हैं. हालांकि, कपल की तरफ से अभी तक कुछ भी रिएक्शन नहीं आया है.


ऐश्वर्या और अभिषेक की लव स्टोरी भी काफी खबरों में रही थीं. लेकिन क्या आपको पता है कि कपल की पहली मुलाकात कब और कहां हुई थी? 


ऐसी थी अभिषेक और ऐश्वर्या की पहली मुलाकात


बॉलीवुड लाइफ की खबर के मुताबिक, दोनों की मुलाकात एक डिनर पर हुई थी, जब ऐश्वर्या फिल्म 'और प्यार हो गया' की शूटिंग कर रही थीं. उस वक्त अभिषेक बोस्टन से अपना कॉलेज पूरा करके लौटे थे. फिल्म की शूटिंग स्विट्जरलैंड में हो रही थी. अभिषेक वहां Mrityudaata की प्रोडेक्शन टीम के साथ थे. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन लीड रोल में थे. 


रणवीर के शो में अभिषेक ने इस पहली मुलाकात के बारे में डिटेल्स बताई थीं. उन्होंने कहा था- बॉबी देओल फिल्म और प्यार हो गया का हिस्सा थे, उन्होंने डिनर के लिए मुझे इंवाइट किया था. ऐश्वर्या की ये पहली हिंदी फिल्म थी. इसी दौरान हमारी पहली बार बातचीत हुई. अभिषेक ने बताया कि जब भी वो ऐश्वर्या के सामने पहली मुलाकात का जिक्र करते हैं तो वो हमेशा कहती हैं कि मैंने (अभिषेक) जो भी कहा था उसमें से उन्हें एक शब्द भी समझ नहीं आया था. अभिषेक ने बताया कि वो 9 साल की उम्र से यूरोप में पढ़ रहे थे और वहां एक्टिंग, सिनेमा, स्टेज सबकुछ इंग्लिश में था. उस वक्त मेरा एक्सेंट हैवी था. 


ये भी पढ़ें- Aishwarya-Aaradhya Photos: ऐश्वर्या राय से लंबी हुई 12 साल की आराध्या बच्चन, लेटेस्ट फोटो देखकर फैंस हुए हैरान