बॉलीवु़ड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन इन दिनों तमिलनाडु में हैं. वह फिल्ममेकर मणिरत्नम की अपकमिंग फिल्म 'पोन्निईन सेलवन' की शूटिंग कर रही हैं. हाल में उनकी कई तस्वीरें वायरल हुई थी, जिसमें वह को-स्टार सरथ कुमार के घर अपने पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या के साथ पहुंची थी. लेकिन अब उनकी कई और तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
इस वायरल तस्वीर में ऐश्वर्या राय बच्चन और उनके 'पोन्निईन सेलवन' को-एक्टर राघवन मुरुगन है. राघवन ने फिल्म के सेट पर ऐश्वर्या के साथ कई सेल्फी ली और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की. इस तस्वीर में ऐश्वर्या काफी खूबसूरत दिख रही हैं. उनकी नीली आंखों में चमक साफ देखी जा सकती है.
ट्रेंड हो रही तस्वीरें
राघवन मुरुगन ने ऐश्वर्या के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा,"पोन्निईन सेलवन शूट के ब्रेक पर ऐश्वर्या राय बच्चन मैम के साथ और उनके साथ एक्टिंग करने का यह एक शानदार अनुभव रहा." ऐश्वर्या और राघवन की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी समय से ट्रेंड कर रही हैं.
यहां देखिए ऐश्वर्या राय बच्चन की तस्वीरें-
फिल्म में पावरफुल स्टारकास्ट
फिल्म 'पोन्निईन सेलवन' में एक पॉवरफुल स्टार कास्ट है जिसमें विक्रम, कार्थी, तृषा कृष्णन, प्रकाश राज, जयराम, जयम रवि और ऐश्वर्या लक्ष्मी शामिल हैं. फिल्म का प्रोडक्शन लाइका प्रोडक्शंस कर रहा है.
सरथ कुमार के परिवार के साथ बिताया वक्त
इससे पहले, ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन और आराध्या बच्चन ने तमिल एक्टर सरथ कुमार और उनके परिवार के साथ क्वैलिटी टाइम बिताया. बच्चन परिवार के मेंबर तमिलनाडु के पुडुचेरी में एक साथ आए हैं.
एक्ट्रेस वरलक्ष्मी ने शेयर की तस्वीर
सरथ कुमार की बेटी और एक्ट्रेस वरलक्ष्मी सरथ कुमार ने कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह और उनके परिवार के सदस्य अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या बच्चन और उनकी बेटी आराध्या बच्चन के साथ कुछ तस्वीरें खिंचवाते हुए नजर आएं.
ये भी पढ़ें-