Aishwarya Rai Bachchan Birthday: एक्ट्रेस नहीं होतीं तो क्या बनतीं ऐश्वर्या? अभिनेत्री की सोच जानकर आप भी करेंगे सलाम
Aishwarya Rai Bachchan: वह सिनेमाई दुनिया की ऐसी अदाकारा हैं, जो बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड में अपना दम दिखा चुकी हैं. बात हो रही है ऐश्वर्या राय की, जिनका आज बर्थडे है.
Aishwarya Rai Bachchan Unknown Facts: उनकी खूबसूरती की मिसाल पूरी दुनिया देती है और उनकी अदाकारी के तलबगारों की भी कमी नहीं है. आलम यह रहा कि उन्होंने न सिर्फ मॉडलिंग की, बल्कि मिस वर्ल्ड का खिताब भी जीता. यकीनन बात हो रही है ऐश्वर्या राय की, जिन्होंने एक्टिंग की दुनिया में भी अपना जादू दिखाया. क्या आपने कभी सोचा है कि ऐश्वर्या अगर एक्ट्रेस नहीं होतीं तो क्या बनतीं? अगर नहीं तो आइए बर्थडे स्पेशल में हम आपको ऐश्वर्या की जिंदगी और उनके करियर गोल से रूबरू करा रहे हैं.
पहली बार ऐसे फेस किया था कैमरा
1 नवंबर 1973 के दिन मंगलुरु में जन्मीं ऐश्वर्या राय किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उनकी शुरुआती पढ़ाई-लिखाई मुंबई स्थित आर्य विद्या मंदिर हाई स्कूल में हुई. इसके बाद उन्होंने जय हिंद कॉलेज से इंटरमीडिएट किया. वहीं, माटुंगा स्थित डीजी रूपारेल कॉलेज ऑफ साइंस एंड कॉमर्स से ग्रैजुएशन के लिए दाखिला लिया. हालांकि, वह कॉलेज ड्रॉप आउट रहीं, जिसके चलते उन्हें ग्रैजुएशन की डिग्री नहीं मिली. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि ऐश्वर्या ने जब पहली बार कैमरा फेस किया, उस वक्त वह 9वीं कक्षा में थीं. उस वक्त उन्होंने एक विज्ञापन में काम किया था.
एक्ट्रेस न होतीं तो क्या बनतीं ऐश्वर्या?
ऐश्वर्या भले ही कॉलेज ड्रॉप आउट रहीं, लेकिन वह पढ़ाई-लिखाई में काफी अच्छी थीं. भले ही वह आज के जमाने में उनकी गिनती जानी-मानी एक्ट्रेस में शुमार होती हैं, लेकिन मॉडलिंग और एक्टिंग करना उनका सपना नहीं था. दरअसल, एक्टिंग की दुनिया में पूरी तरह आने से पहले मेडिकल की पढ़ाई करने की तैयारी कर रही थीं. लातूर और नासिक के मेडिकल कॉलेज में मेरिट के आधार पर उनका सेलेक्शन हो गया था. एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने बताया था कि अगर वह एक्ट्रेस नहीं होतीं तो वह मेडिकल में ही अपना करियर बनातीं.
ऐसा रहा ऐश्वर्या का करियर
बता दें कि एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले ऐश्वर्या ने तमाम विज्ञापनों में काम किया. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत तमिल फिल्म इरुवर से साल 1997 के दौरान की. इसी साल उन्होंने फिल्म और प्यार हो गया से बॉलीवुड डेब्यू किया. इसके बाद वह जीन्स, आ अब लौट चलें, हम दिल दे चुके सनम, ताल, जोश, हमारा दिल आपके पास है, ढाई अक्षर प्रेम के, मोहब्बतें, हम किसी से कम नहीं, देवदास, दिल का रिश्ता, कुछ न कहो, चोखेर बाली और खाकी आदि फिल्मों में नजर आईं.