Aishwarya Rai Bachchan Unknown Facts: 1 नवंबर 1973 के दिन मंगलुरु में जन्मीं ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी खूबसूरती को लेकर हमेशा सुर्खियों रहती हैं. इसके अलावा वह अपनी अदाकारी को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. बर्थडे स्पेशल में हम आपको ऐश्वर्या से जुड़े उन दो किस्सों से रूबरू करा रहे हैं, जब उन्होंने पत्रकारों को मुंहतोड़ जवाब दिया था.


बोल्ड सीन देने से कतराती हैं ऐश्वर्या


गौर करने वाली बात है कि ऐश्वर्या ने एक्टिंग की दुनिया में पहला कदम साल 1997 के दौरान तमिल फिल्म इरुवर से रखा था. इसके बाद उन्होंने फिल्म और प्यार हो गया से बॉलीवुड डेब्यू किया. गौर करने वाली बात यह है कि ऐश्वर्या ने अधिकतर फिल्मों में बोल्ड और इंटीमेट सीन करने से परहेज किया. हालांकि, फिल्म धूम 2 और ऐ दिल है मुश्किल में वह अपनी पॉलिसी को दरकिनार करती जरूर नजर आई थीं. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि एक बार इसी मसले पर ऐश्वर्या से सवाल पूछा गया था, तब वह बुरी तरह भड़क गई थीं. 


ऐश ने यूं बंद किया था पत्रकार का मुंह


हुआ यूं था कि ऐश्वर्या राय कान फिल्म फेस्टिवल में अपनी हॉलीवुड फिल्म 'द पिंक पैंथर 2' प्रमोट करने गई थीं. उस दौरान एक रिपोर्टर ने उनसे सवाल पूछा कि वह फिल्मों में कपड़े उतारने या इंटीमेट सीन करने में असहज महसूस क्यों करती हैं? इस पर ऐश्वर्या ने कहा था कि मैंने न तो कभी फिल्मी पर्दे पर इंटीमेसी और न्यूडिटी एक्सप्लोर की है और न ही इसे एक्सप्लोर करने में दिलचस्पी है. मुझे ऐसा लग रहा है जैसे मैं अपने गायनोकोलोजिस्ट से बात कर रही हूं. तुम जर्नलिस्ट हो भाई और वही रहो.


फैंस ने जमकर की थी तारीफ


बता दें कि ऐश्वर्या के इस इंटरव्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसकी तारीफ फैंस ने दिल खोलकर तारीफ की थी. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि ऐश्वर्या एक और बार पत्रकार की बोलती बंद कर चुकी हैं. दरअसल, ऐश्वर्या जब टीवी होस्ट डेविड लेटरमैन के शो में गईं, तब वहां उनसे अजब सवाल पूछा गया था. उस दौरान वह अपनी हॉलीवुड फिल्म ब्राइड एंड प्रीजुडाइस का प्रमोशन करने गई थीं. 


ऐश्वर्या ने दिया था करारा जवाब


डेविड लेटरमैन ने ऐश्वर्या से पूछा था कि क्या वह अपने पैरेंट्स के साथ रहती हैं? दरअसल, डेविड लेटरमैन ने ऐश्वर्या का मजाक उड़ाने की कोशिश की थी कि वह इतनी बड़ी होकर भी अपने पैरेंट्स के साथ रहती हैं. डेविड का सवाल था, 'ऐश्वर्या क्या आप अब भी अपने पैरेंट्स के साथ रहती हैं? क्या इंडिया में बच्चों का पैरेंट्स के साथ रहना वाकई आम बात है?' ऐश्वर्या ने कहा कि पैरेंट्स के साथ रहने में कोई बुराई नहीं है और इंडिया में सभी पैरेंट्स के साथ रहते हैं. इंडिया में यह भी आम बात है कि हम हमारे पैरेंट्स से मिलने के लिए अपॉइंटमेंट नहीं लेना पड़ता.' ऐश्वर्या के इस जवाब से डेविड लेटरमैन की बोलती बंद हो गई थी.


Aishwarya Rai Bachchan Birthday: एक्ट्रेस नहीं होतीं तो क्या बनतीं ऐश्वर्या? अभिनेत्री की सोच जानकर आप भी करेंगे सलाम