अभिषेक बच्चन ने बेहद खास अंदाज में किया पत्नी ऐश्वर्या को बर्थडे विश, जानिए कितने साल की हो गई हैं पूर्व विश्व सुंदरी
पूर्व विश्व सुंदरी और बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन आज अपना 46वां जन्मदिन मना रही हैं, ऐसे में उनके पति अभिषेक बच्चन ने उन्हें खास तस्वीर के साथ बर्थडे विश किया है जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.

बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन आज अपना 46वां जन्मदिन मना रही हैं. ऐसे में उनके पति और अभिनेता अभिषेक बच्चन ने उन्हें सोशल मीडिया पर खास पोस्ट के जरिए बर्थडे विश किया है. ऐश्वर्या के हाल ही के एक फोटोशूट की शानदार तस्वीर को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए अभिषेक बच्चन ने अपनी बला सी खूबसूरत पत्नी को बर्थडे विश किया है.
अभिषेक बच्चन ने लिखा, "हैपी बर्थडे प्रिंसिपिसा". जानकारी के लिए आपको बता दें कि प्रिंसिपिसा इटालियन शब्द है. सोशल मीडिया पर उनके इस पोस्ट को काफी पसंद किया जा रहा है. इसके साथ ही कमेंट बॉक्स में भी सोशल मीडिया यूजर्स पूर्व मिस वर्ल्ड को जन्मदिन की ढेरों बधाईयां दे रहे हैं.
View this post on Instagram
बता दें कि ऐश्वर्या और अभिषेक फिलहाल बेटी आराध्या के साथ रोम में हैं. ऐश्वर्या यहां एक इवेंट में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए गई हैं. ऐसे में अभिषेक और आराध्या भी ब्यूटी क्वीन के डेस्टिनेशन बर्थडे सेलिब्रेशन के लिएउनके साथ रवाना हो गए.
View this post on Instagram✨❤️20 years with Longines???????? Super Precious n Super Special ????✨
फेसबुक और इंस्टाग्राम के साथ साथ सोशल साइट ट्विटर भी ऐश्वर्या के बर्थडे विश से पटा नजर आ रहा है. रिपोर्ट्स की माने तो बताया जा रहा है कि रोम से वापस मुंबई लौटने के बाद ऐश्वर्या और अभिषेक अपने परिवार और दोस्तों के लिए एक खास सेलिब्रेशन का आयोजन करने वाले हैं.
View this post on Instagram❤️Our Togetherness????captured by The Divine Light of Our Lives ????LOVE YOU AARADHYA????????
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

