एक बार फिर आमने-सामने आए सलमान और ऐश्वर्या, जान लें मामला
ऐश्वर्या और सलमान खान अलग होने के बाद से ही एक दूसरे के साथ कभी नजर नहीं आए लेकिन इस बार दोनों आमने सामने हैं.
![एक बार फिर आमने-सामने आए सलमान और ऐश्वर्या, जान लें मामला aishwarya rai bachchan challenge salman khan this eid for fanney khan and race 3 एक बार फिर आमने-सामने आए सलमान और ऐश्वर्या, जान लें मामला](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/11/11103329/aishwarya1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: ऐश्वर्या और सलमान खान अलग होने के बाद से ही एक दूसरे के साथ कभी नजर नहीं आए लेकिन इस बार दोनों आमने सामने हैं एक दूसरे को चैलेंज करने के लिए, ऐसे में देखना ये होगा की जीत किस की होती है. दरअसल, मामला है फिल्म की रिलीज को लेकर.
अगले साल ईद पर सलमान खान की आने वाली फिल्म 'रेस 3' रिलीज होने वाली है. वहीं इसके साथ ही ऐश्वर्या राय बच्चन और अनिल कपूर की फिल्म 'फन्ने खां' भी 2018 में ईद पर रिलीज किए जाने की आधिकारीक घोषणा की गई है.
अब देखना ये होगा कि दोनो में किस की रिलीज को हटाया जाता है. सलमान खान ने सोशल मीडिया पर 'रेस 3' के को-स्टार्स और टीम के साथ एक तस्वीर पोस्ट करते हुए बताया है कि फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी गई है और फिल्म 2018 में ईद पर रिलीज की जाएगी.
इसके साथ ही ट्रेड ऐनेलिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट के जरिए बताया है कि ऐश्वर्या राय बच्चन, अनिल कपूर और राजकुमार राव की आने वाली फिल्म 'फन्ने खां' 2018 में रिलीज की जाएगी.
It’s official... #FanneyKhan confirmed for Eid 2018... Stars Anil Kapoor, Aishwarya Rai Bachchan and Rajkummar Rao. — taran adarsh (@taran_adarsh) November 10, 2017
खैर सलमान खान तो काफी समय से ईद पर अपनी नई फिल्म रिलीज करते हैं. ऐसे में ये कहना गलत नहीं है कि ऐश्वर्या ने इस ईद पर उन्हे खुला चैलेंज दिया है.
अब ये देखना दिलचस्प होगा की किसकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती है. क्योंकि ऐश्वर्या को फिल्मों में देखने के लिए फैंस काफी बेसब्र है और सलमान खान की फिल्म तो शायद कि उनके फैंस मिस करते हो खासकर जब बात हो ईद की.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)