ऐश्वर्या राय बच्चन की बचपन की तस्वीर हुई वायरल, फोटो देख फैंस बोले मां की कार्बन कॉपी है आराध्या
ऐश्वर्या राय बच्चन की बचपन की तस्वीर वायरल हो रही है. जिसे देखकर उनकी बेटी आराध्या को उनकी कार्बन कॉपी कहा जा रहा है.
![ऐश्वर्या राय बच्चन की बचपन की तस्वीर हुई वायरल, फोटो देख फैंस बोले मां की कार्बन कॉपी है आराध्या Aishwarya Rai bachchan childhood photo viral on social media fan says Aaradhya is a carbon copy of her mother ऐश्वर्या राय बच्चन की बचपन की तस्वीर हुई वायरल, फोटो देख फैंस बोले मां की कार्बन कॉपी है आराध्या](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/12/e1f958e191371e2e1ac2633fed063653_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या की हर एक चीज का खास ध्यान रखती हैं. जिस तरह से वह आराध्या की परवरिश कर रही हैं अभिषेक बच्चन भी उनकी खूब तारीफ करते हैं. वह काम से पहले अपनी बेटी पर ध्यान देती हैं. जिसकी वजह से उन्होंने इंडस्ट्री से भी दूरी बनाई हुई थी. आराध्या को ऐश्वर्या हमेशा अपने साथ रखती हैं. दोनों की तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. आराध्या में अपनी मां की झलक दिखाई देती है. ऐश्वर्या राय के बचपन की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसे देखकर फैंस चौंक गए हैं.
ऐश्वर्या राय का एक बचपन का फोटो वायरल हो रहा है. उनका ये फोटो एक पेंसिल एड का है. जिसमें ऐश्वर्या पेंसिल के साथ पोज करती नजर आ रही हैं. उन्होंने गाल पर पेंसिल रखी हुई है. ये नोवेल्टी पेंसिल के लिए किया एड है. फोटो में ऐश्वर्या के छोटे बाल नजर आ रहे हैं और उन्होंने हेयरबैंड लगाया हुआ है.
फैंस ने की आराध्या से तुलना
ऐश्वर्या की इस फोटो पर फैंस कमेंट करके आराध्या से तुलना कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- ओ वाओ, उनकी बेटी उनकी कार्बन कॉपी है. वहीं दूसरे फैन ने लिखा- आराध्या की शक्ल अपनी मां से मिलती हैं. वहीं एक ने लिखा- वाओ आराध्या ऐश्वर्या की तरह दिखती हैं.
View this post on Instagram
आपको बता दें हाल ही में अभिषेक बच्चन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या को दयालु और थैंकफुल होना सिखा रही हैं. साथ ही ऐश्वर्या की ढेर सारी तारीफ की. अभिषेक ने कहा था कि मेरी पत्नी ने मुझे बेस्ट सलाह दी थी जि आपको हजारों पॉजिटिव कमेंट मिलते हैं लेकिन आप एक नेगेटिव कमेंट से प्रभावित हो जाते हो. उस दौरान आपको पॉजिटिविटी पर फोकस करना चाहिए और दुनिया की पॉजिटिविटी का अनुभव करना चाहिए.
वर्कफ्रंट की बात करें तो ऐश्वर्या राय जल्द ही एक्टिंग की दुनिया में वापसी करने जा रही हैं. वह मणिरत्नम की फिल्म में नजर आने वाली हैं. फिल्म से उनका लुक सामने आ चुका है.
ये भी पढ़ेंं: करणवीर बोहरा को लेकर मंदाना करीमी ने जताया शक, कहा-मुझे घर बुलाते थे...
भरी महफिल में KGF 2 स्टार यश को क्यों मांगनी पड़ी माफी, इवेंट के दौरान क्या हुआ था? जानें पूरा मामला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)