Ponniyin Selvan: लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की वापसी में थोड़ा खलल पड़ गया है. दरअसल 7 जुलाई को ऐश की अपकमिंग साउथ फिल्म पौन्नियिन सेलवन (Ponniyin Selvan) का टीजर रिलीज किया जाना था, लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि मेकर्स ने इसे फिलहाल के लिए टाल दिया है. ऐसे में ऐश्वर्या के फैन्स को अभी और इंतजार करना पड़ेगा. मालूम हो की ऐश्वर्या साल 2018 से फिल्मों से दूरी बनाए हुए है.
इस वजह पोस्टपोन हुआ पौन्नियिन सेलवन का टीजर
सूत्रों की माने तो पौन्नियिन सेलवन के मेकर्स ने 7 जुलाई को इस फिल्म के टीजर लॉन्च के लिए एक ग्रैंड इवेंट का बंदोबस्त कर लिया था. ऐसे में साउथ इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर मणिरत्नम के निर्देशन में बनी रही इस फिल्म के लिए हर कोई उत्साहित है. लेकिन पौन्नियिन सेलवन के टीजर पोस्टपोन की वजह से फिलहाल फैन्स निराश हैं. हालांकि ऐसी खबर समाने आ रही है, कि वीएफएक्स के अधूरे काम की वजह से फिल्म के मेकर्स ने पौन्नियिन सेलवन को टीजर को रिलीज करने से पहले रोक लगा दी है. पौन्नियिन सेलवन में बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन के अलावा साउथ के मशहूर एक्ट्र विक्रम भी लीड रोल में मौजूद हैं.
पौन्नियिन सेलवन का टीजर इस दिन हो सकता है रिलीज
ऐसे में अब हर तरफ ये चर्चा काफी तेज हो गई है कि आखिरकार पौन्नियिन सेलवन (Ponniyin Selvan) का टीजर किस दिन रिलीज किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगले महीने यानी जुलाई के अंत तक इस फिल्म का ऑफिशियल टीजर रिलीज कर दिया जाएगा. हालांकि मेकर्स की तरफ से इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. पौन्नियिन सेलवन फिल्म दो भागों में रिलीज होगी, ऐसे में यह टीजर पहले पार्ट का होगा. वहीं ऐश्वर्या राय की पौन्नियिन सेलवन फिल्म 30 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.