Aishwarya Rai के लिए मां बनना नहीं था आसान, एक्ट्रेस ने घंटों सहा था लेबर पेन...ससुर अमिताभ बच्चन ने बोल दी थी ये बात
Aishwarya Delivery: ऐश्वर्या राय बच्चन ने डॉक्टर्स द्वारा सी सेक्शन डिलीवरी की सलाह देने के बाद भी नॉर्मल डिलीवरी का फैसला लिया था. इस बात के लिए उनके ससुर अमिताभ बच्चन ने भी उनकी तारीफ की थी.
![Aishwarya Rai के लिए मां बनना नहीं था आसान, एक्ट्रेस ने घंटों सहा था लेबर पेन...ससुर अमिताभ बच्चन ने बोल दी थी ये बात Aishwarya Rai Bachchan choose normal delivery even have c section option Amitabh Bachchan praise her Aishwarya Rai के लिए मां बनना नहीं था आसान, एक्ट्रेस ने घंटों सहा था लेबर पेन...ससुर अमिताभ बच्चन ने बोल दी थी ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/24/cc28ee49e18427653b9b76d61798b4251690180575691742_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aishwarya Delivery: बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में एक एश्वर्या राय बच्चन को पहली बार मां बनने के लिए काफी दर्द झेलना पड़ा था. ऐश्वर्या राय बच्चन की उनके ससुर अमिताभ बच्चन भी काफी तारीफ करते हैं. ऐश और बिग बी बहू और ससुर का रिश्ता रखने के बाद भी काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं. ये दोनों एक पब्लिक अपीयरेंस को देखकर भी पता चलता है.
जब बिग बी दादा बने थे तो खुशी से फूले नहीं समाए थे. ऐसे में बिग बी ने दादा बनने की खुशी जलसा के बाहर आकर मीडिया से शेयर की थी. लेकिन क्या आप जानते हैं ऐश को पहली बार मां बनने के दिए बहुत दर्द से गुजरना पड़ा था, लेकिन फिर भी वो अपने नॉर्मल डिलीवरी के डिसीजन पर अडिग रही थीं. बिग बी ने खुद ये बात शेयर की थी.
नॉर्मल डिलीवरी के लिए ऐश्वर्या ने झेला था दर्द
बात 2011 की है. जब ऐश्वर्या राय प्रेग्नेंट थीं. पूरा बच्चन परिवार इस खास मेहमान का इंतजार कर रहा था. डिलीवरी का समय पास ही था इसलिए ऐश को 2 दिन पहले यानी 14 नवंबर को ही हॉस्पिटल में एडमिट कर दिया गया था. लेकिन ऐश को लेबर पेन नहीं हो रहा था जिसके चलते डॉक्टर्स भी परेशान थे. इस दौरान पूरा बच्चन परिवार उनके साथ था.
एक बार अमिताभ बच्चन ने खुद बताया था कि ऐश्वर्या की नॉर्मल डिलीवरी आसान नहीं थी. ऐसे में डॉक्टर्स ने उन्हें सी-सेक्शन की सलाह दी थी, लेकिन ऐश ने डॉक्टर्स की ये बात नहीं मानी और नार्मल डिलीवरी के डिसीजन पर अडिग रहीं. आखिरकार 2 दिन बाद ऐश को डिलीवरी पेन हुआ और 3 घंटे तक वो इस दर्द से तड़पती रहीं जिसके बाद 16 नवंबर 2011 को उन्होंने आराध्या को जन्म दिया. ऐश 37 साल की उम्र में पहली बार मां बनी थीं. बिग बी ने सभी के सामने इस डिसीजन को लेकर ऐश्वर्या की तारीफ की थी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)