Aaradhya Bachchan Viral Video: अमिताभ बच्चन की लाडली पोती आराध्या बच्चन पॉपुलर स्टार किड्स में से एक हैं. यही वजह है कि आराध्या की पिक्चर्स अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. जहां कई बार उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है. अब हाल ही में आराध्या का एक और वीडियो सामने आया है. जिसमें वो स्कूल ड्रेस में अपने फ्रेंड्स के साथ नजर आ रही हैं. साथ ही उनके चेहरे पर मेकअप नजर आ रहा है, जिसे देख ऐश्वर्या की लाडली फिर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं. साथ ही कुछ लोग आराध्या की खासी तारीफें भी कर रहे हैं.
आराध्या का दिखा क्यूट अंदाज
आराध्या बच्चन का हाल ही में एक वीडियो खासा वायरल हो रहा है. जिसमें वो स्कूल में ड्रेस पहने नजर आ रही हैं. इस दौरान उनके कुछ फ्रेंड्स उनके पीछे खड़े दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान आराध्या के हाथों में गिटार भी नजर आ रहा है. ऐसा लग रहा है जैसे वो किसी स्कूल प्रोग्राम में हैं. इस वीडियो को एक फैन पेज पर शेयर किया गया है. जिसे देख कुछ यूजर्स ने आराध्या की क्यूटनेस की जमकर तारीफ की.
ऐश्वर्या से हो रही खूबसूरती की तुलना
एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में आराध्या की क्यूटनेस और खूबसूरती की तारीफ करते हुए लिखा, 'उसका चेहरा साउथ इंडियन लड़की की तरह है. क्यूट गर्ल, कुछ सालों में वह सबसे स्मार्ट हो जाएगी', वहीं एक अन्य ने लिखा, 'वो खूबसूरती से आगे बढ़ रही है.' कुछ यूजर्स ने आराध्या की तुलना उसकी मां से भी की और कहा, 'वो ऐश्वर्या की तरह है और अपनी मां की तरह सुंदर लगती है.' हालांकि इतने प्यार के बीच, कुछ नेटिज़न्स स्टार किड द्वारा स्कूल में लिपस्टिक लगाने से ज्यादा प्रभावित नहीं हुए और आराध्या को ट्रोल करते नजर आए. एक यूजर ने लिखा, 'स्कूल में लिपस्टिक कौन लगाता है'. वहीं एक अन्य ने लिखा, 'कौन सा स्कूल 12 साल के बच्चे को स्कूल में लिपस्टिक लगाने की इजाजत देता है? वो अपनी मां की तरह ही ओवरएक्टिंग करने वाली बच्ची है.' बता दें अब फेन पेज पर शेयर किए गए इस वीडियो पर कमेंट्स बंद कर दिए गए हैं.
ऐश्वर्या और अभिषेक ने 2007 सात फेरे लिए थे. जिसके बाद 2011 में दोनों अपनी एकलौती बेटी आराध्या के माता-पिता बने.