नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने इंस्टाग्राम पर फाइनली एंट्री कर ली है. ऐशवर्या ने 10 मई को इस बात का ऐलान किया था कि वो इंस्टाग्राम पर आने वाली हैं और अपने वादे के मुताबिक आज उन्होंने इंस्टाग्राम पर एंट्री कर ली. ऐशवर्या के इंस्टाग्राम हैंडल का नाम है @aishwaryaraibachchan_arb. इंस्टाग्राम पर डेब्यू करते ही फैंस ने उन्हें फॉलो करना शुरू कर दिया हालांकि उन्होंने अभी तक अपने इंस्टाग्राम पर कोई भी तस्वीर पोस्ट नहीं किया है. इस वक्त ऐश्वर्या राय को 50 हजार से भी ज्यादा लोग फॉलो कर रहे हैं.
हालांकि ऐशवर्या को उम्मीद के मुताबिक रिस्पॉन्स नहीं मिला और इसी बात को लेकर ऐश ने अपनी पीआऱ टीम को जमकर फटकार लगाई है. पिंक विला की खबर के मुताबिक ऐश्वर्य़ा ने अपनी पीआर टीम को इसलिए फटकार लगाई है क्योंकि जिस वक्त उन्हें इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया तो उनका अकाउंट वैरिफाइड नहीं था. फैरिफाइड नहीं है और जिसके कारण फैंस कन्फ्यूज हैं जो उनके अकाउंट को फॉलो न करके फैन पेज के अकाउंट्स को फॉलो कर रहे हैं.
क्या पोस्ट करेंगी ऐश्वर्या
ऐश्वर्य़ा राय के फैंस तो फिलहाल इन्ही खयालों और कयासों में लगे हुए हैं कि आखिर ऐश्वर्या का पहला इंस्टाग्राम पोस्ट क्या होगा. क्या वो पहली तस्वीर में अपनी बेटी या पति के साथ की तस्वीर शेयर करेंगी या फिर अपने माता-पिता की? ऐसा भी मुमकिन है कि ऐशवर्या कोई ऐसे बेहद खास लम्हे की तस्वीर शेयर करें जो उनके दिल के करीब हो या फिर ऐसा भी हो सकता है कि वो अपने पिता को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी कोई तस्वीर शेयर करें. कयास तो ये भी लगाए जा रहे हैं कि शायद उनकी पहली तस्वीर कान फिल्म फेस्टिवल से जुड़ी उनकी किसी खास लुक से जुड़ी होगी. खैर ऐश्वर्या की पहली इंस्टाग्राम पोस्ट क्यो होगी इसके लिए तो फैंस को थोड़ा इंतजार करना होगा.
पति अभिषेक ने किया ऐश को फॉलो
इंस्टाग्राम पर डेब्यू करते ही पति अभिषेक बच्चन ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऐश्वर्या को फॉलो किया, हालांकि ससुर अमिताभ बच्चन अभी उन्हें फॉलो नहीं कर रहे हैं. इसके लिए दिया मिर्जा और सोनम कपूर आहूजा जैसे कई सेलेब्स उन्हें फॉलो कर रहे हैं.