Aishwarya Rai Bachchan In Cannes Film Festival: आज की तारीख में न जाने कितने नए भारतीय चेहरे कान्स फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करते हुए नजर आते हैं. हालांकि इस बात में बिल्कुल भी दो राय नहीं है कि इस फिल्म फेस्टिवल की कम से कम भारत से तो पोस्टर गर्ल सिर्फ और सिर्फ ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) ही रहने वाली हैं. दुनियाभर में मौजूद उनके फैंस इस रेड कारपेट (Red Carpet) के दौरान उनके अपीयरेंस की बेसब्री से इंताजर करते रहते हैं. इस बार भी फैंस का यही हाल देखने को मिला. अपने पति अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और बेटी आराध्या (Aaradhya Bachchan) के संग ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) फ्रांस पहुंच चुकी हैं. इस दौरान उनका काफी वार्म वेलकम भी किया गया.


हालांकि इन सबके बीच हर किसी के जेहन में एक सवाल तो जरूर ही आता है तकि ये बाला बिना किसी फिल्म में काम किए हुए हर साल कान्स (Cannes) का हिस्सा कैसे बन जाती हैं. इसके नाम से ही जैसा कि पता चलता है कि ये मूवी फेस्टिवल है, इस इवेंट में आने वाले ज्यादातर लोग इसी वजह से इसका हिस्सा भी बन जाते हैं. कोई तो यहां अपनी फिल्म के प्रीमियर के लिए आता है, तो वहीं को जूरी बनकर या फिर मूवी कॉम्पिटिशन में हिस्सा बनने के लिए यहां आता है. दुनियाभर से लोगों को इस तरह की कई कैटिगरी में न्योता दिया जाता है. इन सबके अलावा इस फेस्टिवल का हिस्सा बनने का नामी लोगों को भी न्योता मिलता है, लेकिन वो इसमें अपीयर किसी ना किसी कारण की वजह से ही होते हैं.


ये भी पढ़ें:- Oscar Awards: भारत की ओर से ऑस्कर में सबसे पहले किस फिल्म को भेजा गया था? सिर्फ एक वोट से खिताब से गई थी चूक


साल 2003 में ऐश्वर्या राय बच्चन सबसे पहले कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहुंची थी. अलग-अलग कारणों से वो अबतक इसका हिस्सा बनी हुई हैं. लेकिन पिछले कुछ सालों से वो जिस वजह से कान्स में बतौर गेस्ट पहुंच रही हैं उसका फिल्मों से कोई भी लेना देना नहीं है.दरअसल Loreal और Chopard के संग कान फिल्म फेस्टिवल की करीब 25 साल से भी ज्यादा से पार्टनरशिप है. ऐसे में लोरियाल की ब्रैंड एम्बैसडर हैं ऐश्वर्या राय बच्चन.यही वजह है कि हर साल उन्हें इस फेस्टिवल का न्योता मिलता है.रेड कारपेट पर वो इस ब्रैंड को रिप्रेजेंट करती हैं.


ये भी पढ़ें:- Sarkaru Vaari Paata: महेश बाबू की फिल्म ने सबसे कम समय में कमाए 100 करोड़, टॉलीवुड में इन फिल्मों को छोड़ा पीछे