Aishwarya Rai Bachchan: इस फिल्म के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन हुई थीं संतुष्ट, खुद को माना था एक एक्ट्रेस
Aishwarya Rai Bachchan Revealed: ऐश्वर्या राय बच्चन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि फिल्म 'ताल' के बाद उन्हें ये लगा था कि उन्होंने अभिनेत्री होने का ताज हासिल कर लिया है.
![Aishwarya Rai Bachchan: इस फिल्म के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन हुई थीं संतुष्ट, खुद को माना था एक एक्ट्रेस Aishwarya Rai Bachchan felt satisfactry as an actress after film taal Aishwarya Rai Bachchan: इस फिल्म के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन हुई थीं संतुष्ट, खुद को माना था एक एक्ट्रेस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/17/790ca32be62627008a6f6fc95fc7ed94_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aishwarya Rai Bachchan Revealed: कान्स फिल्म फेस्टिवल में हाल ही में ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपना जलवा बिखेरा. IIFA अवार्ड्स 2022 के दौरान भी ऐश्वर्या ने खूब सुर्खियां बटोरीं. लेट 90's और 2000' मिस वर्ल्ड 1994 ऐश्वर्या का ही दौर था. अब वह कम फिल्मों में नजर आती हैं, लेकिन खबरों में लगातार बनी रहती हैं. ऐश्वर्या की खूबसूरती और एक्टिंग के दीवाने तो लाखों लोग हैं, लेकिन क्या आपको पता है, फिल्मी करियर के शुरुआती दौर में ऐश्वर्या को इस बात की सच्ची संतुष्टि नहीं थी की वह एक अभिनेत्री हैं.
फिल्म 'ताल' के सक्सेस के बाद एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में विश्वसुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन ने करियर के शुरुआती दिनों के बारे में बताया था. ऐश्वर्या ने कहा था कि, फिल्म 'ताल' के बाद उन्हें ये लगा था कि उन्होंने अभिनेत्री होने का ताज हासिल कर लिया है. इस फिल्म के बाद ऐश्वर्या को अपनी खूबसूरती के साथ-साथ अपने अभिनय के लिए भी खूब तारीफें बटोरी थीं.
ऐश्वर्या ने क्या कहा था
इस इंटरव्यू के दौरान ऐश्वर्या राय बच्चन ने कहा था, 'मैं बहुत अच्छा महसूस कर रही हूं कि यह एक हिट है, लेकिन मैं इससे भी ज्यादा खुश और संतुष्ट इस बात से हूं कि लोग प्रयासों और कड़ी मेहनत को पहचानते हैं. मैंने एक अभिनेत्री कहलाने का खिताब हासिल किया है.'
इंटरव्यू में आगे कहा, 'मुझे अपने समय का इंतजार करना पड़ा है. मिस इंडिया आसान हो गया, मिस वर्ल्ड आसान हो गया लेकिन एक अभिनेत्री कहलाने में थोड़ा समय लगा और इसे हासिल करना अच्छा लगा है. यही मेरी सच्ची संतुष्टि है. ताल जैसी खूबसूरत फिल्म के साथ इसे दोहराने के लिए, इससे बेहतर समय कुछ और नहीं हो सकता था.' बता दें, साल 1999 में आई सुभाष घई की फिल्म 'ताल' एक मयूजिकल ड्रामा थी. ऐश्वर्या इस फिल्म के लिए फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस के लिए भी नॉमिनेट हुई थीं.
ये भी पढ़ें
Kangana Ranaut ने धाकड़ के फ्लॉप होने पर तोड़ी चुप्पी, खुद को बताया भारत की 'बॉक्स ऑफिस क्वीन'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)