प्रेग्नेंट Deepika Padukone को देख ऐश्वर्या राय ने खुशी से लगाया गले, अनंत-राधिका की शादी की इस वीडियो को देख फैंस हुए कायल
Aishwarya Hugs Deepika Padukone: अनंत और राधिका की शादी में प्रेग्नेंट दीपिका पादुकोण को देख ऐश्वर्या राय ने उन्हें खुशी से गले लगाया. इस दौरान ऐश दीपिका पर खूब प्यार लुटाती दिख रही हैं.
![प्रेग्नेंट Deepika Padukone को देख ऐश्वर्या राय ने खुशी से लगाया गले, अनंत-राधिका की शादी की इस वीडियो को देख फैंस हुए कायल Aishwarya Rai bachchan gives mom to be Deepika Padukone tight hug at Anant Ambani Wedding video viral प्रेग्नेंट Deepika Padukone को देख ऐश्वर्या राय ने खुशी से लगाया गले, अनंत-राधिका की शादी की इस वीडियो को देख फैंस हुए कायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/14/641e0f129c83e91851a745b8a51cdf9d1720936508196618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anant Ambani Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में प्रेग्नेंट दीपिका पादुकोण को देख ऐश्वर्या राय बच्चन ने उन्हें खुशी से गले लगाया. इस दौरान ऐश दीपिका पर खूब प्यार लुटाती दिख रही हैं. इससे पहले जब ईशा अंबानी ने 2018 में आनंद पीरामल से शादी की थी तब उस वक्त भी ऐश्वर्या राय ने दीपिका पादुकोण को गले लगाया था और साथ में खूब डांस किया था. अब हाल ही में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में दोनों एक्ट्रेसेस ने एक-दूसरे पर प्यार लुटाया है.
प्रेग्नेंट दीपिका पादुकोण को देख ऐश्वर्या राय ने खुशी से लगाया गले
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन और दीपिका पादुकोण शामिल हुईं. अब सोशल मीडिया पर दोनों के गले मिलते हुए कई वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं. रेड कलर के सूट में प्रेग्नेंट दीपिका के चेहरे पर प्रेग्नेंसी का ग्लो साफ-साफ दिख रहा था. वहीं इस शादी में ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपनी बेटी आराध्या के साथ शिरकत की. एक्ट्रेस की निगाहें सब पर इसीलिए भी टिकी रही क्योंकि ऐश ने इस शादी में अपनी बेटी के साथ एंट्री ली थी.
View this post on Instagram
जबकि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में पूरे बच्चन परिवार ने अलग से शिरकत की थी. अभिषेक बच्चन ने भी ऐश के साथ एंट्री ना लेकर अपने परिवार के साथ शिरकत की. जिस वजह से दोनों के बीच तलाक की चर्चा तेज हो गई. ईशा अंबानी की शादी में ले जाया गया, जहां दो महिला सितारों ने जमकर डांस किया और गले मिले.
View this post on Instagram
12 जुलाई को दीपिका पादुकोण ने अनंत और राधिका की शादी में शानदार एंट्री की. होने वाली मां ने मैरून रंग का सूट पहना और अपनी मां के साथ पहुंची. बता दें कि दीपिका सितंबर में बनने वाली हैं. रणवीर और दीपिका अपने पहले बच्चे का वेलकम करने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका बेबी को सितंबर में जन्म दे सकती हैं. यह स्टार कपल शादी के 6 साल बाद पेरेंट्स बनेगा. इन दिनों दीपिका पादुकोण 'कल्कि 2898 एडी' की सक्सेस को एन्जॉय कर रही हैं. इस फिल्म ने दुनियाभर के दर्शकों का दिल जीता है.
यह भी पढ़ें: Anupamaa में सुकृति कांडपाल, वकार शेख समेत इन स्टार्स की होगी छुट्टी, लीप के बाद शो में दिखेगी नई स्टारकास्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)