इन दिनों सोशल मीडिया पर एक महिला के कई वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं. इन वीडियो के वायरल होने की वजह बहुत ही खास है. दरअसल, इस महिला की शक्ल बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन से मिलती-जुलती है. इस महिला ने वीडियो में साल 2000 मे आई ऐश्वर्या राय बच्चन की तमिल फिल्म 'कंडुकोडाइन कंडुकोडाइन' के एक पॉपुलर डॉयलॉग के साथ लिप सिंक किए है. यह एक टिकटॉक वीडियो है.


ऐश्वर्या राय बच्चन की इस हमशक्ल का नाम अम्मुज अमृता है. टिकटॉक स्टार ने फिल्म 'कंडुकोडाइन कंडुकोडाइन' के 4 मई को 20 साल पूरे होने पर इस वीडियो को टिकटॉक पर रिक्रिएट किया. टिकटॉक पर ये वीडियो आने के बाद तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया. आपको फिल्म को राजीव मेनन ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में ऐश्वर्या राय के अलावा अजीत कुमार और तब्बू भी थे.


यहां देखिए अम्मुज अमृता का टिकटॉक वीडियो-





अम्मुज अमृता का इंस्टाग्राम फीड उनके टिकटॉक वीडियो और फोटो से भरा हुआ है. उनके फैंस उन्हें ऐश्वर्या राय का जेरॉक्स और कार्बन कॉपी कहते हैं. इस साल की शुरुआत में ऐश्वर्या के फैंस ने मराठी एक्ट्रेस मानसी नायक को उनका हमशक्ल बताया था.

ये भी हैं ऐश्वर्या राय बच्चन की हमशक्ल

मानसी नायक भी टिकटॉक पर काफी एक्टिव रहती हैं और ऐश्वर्या राय से जुड़े सॉन्ग और डायलॉग को सिंक करती हैं.  सिर्फ मानसी नायक ही नहीं, इरान की मॉडल महालघा जबेरी  और बॉलीवुड एक्ट्रेस स्नेहा उलाल भी ऐश्वर्या राय का हमश्कल मानी जाती है.

यहां देखिए अम्मुज अमृता का और वीडियो-


आज की पीढ़ी में किस बॉलीवुड अभिनेत्री की फैन हैं माधुरी दीक्षित, जानें