दिवंगत पिता को याद कर इमोशनल हुईं Aishwarya Rai Bachchan, एक्ट्रेस ने शेयर की पुरानी तस्वीरें, नातिन आराध्या पर प्यार लुटाते नजर आए नाना
Aishwarya Rai: ऐश्वर्या राय बच्चन ने बीते दिन अपने दिवंगत पिता की जयंती पर उन्हें याद किया. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर दिवंगत पिता के साथ कईं पुरानी तस्वीरें शेयर की.
![दिवंगत पिता को याद कर इमोशनल हुईं Aishwarya Rai Bachchan, एक्ट्रेस ने शेयर की पुरानी तस्वीरें, नातिन आराध्या पर प्यार लुटाते नजर आए नाना Aishwarya Rai Bachchan remembered her late father on his birth anniversary share pics of him with granddaughter Aaradhya Bachchan दिवंगत पिता को याद कर इमोशनल हुईं Aishwarya Rai Bachchan, एक्ट्रेस ने शेयर की पुरानी तस्वीरें, नातिन आराध्या पर प्यार लुटाते नजर आए नाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/21/1e782fe5542e793c61fa81d9af9b9eed1700530645047209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aishwarya Rai Remember Her Late Father: ऐश्वर्या राय बच्चन बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक हैं. ऐश्वर्या ने अपने करियर में कईं ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. पर्सनल लाइफ में बेहद सक्सेसफुल ऐश्वर्या पर्सनल लाइफ में भी अपनी जिम्मेदारियां बखूबी निभाना जानती हैं. फिर चाहे एक अच्छी बहू का फर्ज निभाना हो,पत्नी का हो या मां या फिर बेटी का, ऐश्वर्या हर मामले में अव्वल रही हैं. ऐश्वर्या अपनी फैमिली के काफी क्लोज हैं. वे अक्सर अपनी मां के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. वहीं अब एक्ट्रेस ने अपने दिवंगत पिता को उनके जन्मदिन पर याद किया और कईं थ्रोबैक तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की.
दिवंगत पिता की जयंती पर ऐश्वर्या ने शेयर की तस्वीरें
20 नवंबर, 2023 को ऐश्वर्या राय बच्चन के दिवंगत पिता कृष्णराज राय की जयंती थी. इस मौके पर एक्ट्रेस ने अपने दिवंगत पिता को याद करते हुए उनके साथ तस्वीरों की एक सीरीज सोशल मीडिया पर शेयर की. एक तस्वीर में ऐश्वर्या अपने पिता के साथ पोज देती दिख रही हैं. वहीं दूसरी फोटो में ऐश की बेटी आराध्या बच्चन अपने नानू की गोद में बैठी हुई स्माइल के साथ पोज देती हुई नजर आ रही हैं. वहीं तीसरी तस्वीर में ऐश्वर्या अपनी मां और बेटी के साथ नजर आ रही हैं और उनके दिवंगत पिता की फोटो बैकग्राउंड में है जिस पर फूल माला चढ़ी हुई है.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए ऐश्वर्या ने एक दिल छू लेने वाला नोट भी लिखा था. एक्ट्रेस ने लिखा, “ आपको हमेशा प्यार करती हूं, डियरएस्ट, डार्लिंग डैडी-अज्जा, सबसे प्यारे, दयालु,केयरिंग, स्ट्रॉन्ग, जेनरेस और नेक... आपके जैसा कोई नहीं... कभी नहीं,जन्मदिन मुबारक हो, यादों में प्रेयर्स, हम आपको बहुत याद करते हैं.”
View this post on Instagram
ऐश्वर्या की बेटी आराध्या ने भी इसी हफ्ते सेलिब्रेट किया था बर्थडे
बता दें कि इस हफ्ते की शुरुआत में ऐश्वर्या की बेटी आराध्या ने भी अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था. इस स्पेशल डे पर ऐश्वर्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी बेटी के साथ अपनी प्यारी सी थ्रो बैक तस्वीर शेयर की थी. फोटो में, ऐश्वर्या नन्ही आराध्या के साथ स्माइल देते हुए कैमरे के लिए पोज देती नजर आईं. फोटो शेयर करते हुए ऐश्वर्या ने कैप्शन में लिखा, ''मैं आपको बेइंतहा प्यार करती हूं, अनकंडीशनल, हमेशा और इससे भी ज्यादा प्यार करती हूं मेरी प्यारी परी आराध्या. आप मेरी लाइफ का असीम प्यार हो... मैं आपके लिए सांस लेता हूं... मेरी आत्मा... 12वां जन्मदिन मुबारक हो, बहुत-बहुत शुभकामनाएं. गॉड ब्लेस यू, आपके होने के लिए थैंक्यू... अनमोल प्यार... मैं आपसे सबसे ज्यादा प्यार करती हूं. आप बेस्ट हैं.”
View this post on Instagram
ऐश्वर्या राय वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो ऐश्वर्या राय बच्चन को आखिरी बार मणिरत्नम के डायरेक्शन में बनी ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा पोन्नियिन सेलवन: II में देखा गया था. ये फिल्म अप्रैल में रिलीज़ हुई थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)