Aishwarya Rai Bachchan: ऐश्वर्या राय बच्चन ने शेयर की मोस्ट अवेटिड तस्वीर, साथ फैन्स को दी ये गुड न्यूज
Ponniyin Selvan: लंबे वक्त से पर्दे से दूर ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) जल्द ही एक फिल्म में नजर आने वाली हैं. बता दें कि वो पोन्नियिन सेल्वन के साथ पर्दे पर वापसी करने जा रही है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या (Aishwarya Rai Bachchan) राय बच्चन ने हाल ही में सोशल मीडिया अकाउंटर पर अपनी आने वाली फिल्म पोन्नियिन सेल्वन (Ponniyin Selvan) का पोस्टर शेयर किया है. इसे शेयर करते हुए उन्होंने जानकारी दी है कि, ये फिल्म एक पीरियड एपिक होगी और दिग्गज निर्देश मणिरत्नम इसे डायरेक्ट कर रहे हैं. ऐश्वर्या ने हाल ही में फिल्म की शूटिंग पूरी की है. हालांकि अभी तक फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है. पोस्टर के मुताबिक फिल्म 2022 की गर्मियों में रिलीज होने जा रही है..
ऐश्वर्या ने शेयर किया फिल्म का पोस्टर
ऐश्वर्या के शेयर किए गए इस पोस्टर में फिल्म की कास्ट नहीं सिर्फ एक तलवार दिखाई दे रही है. ऐश्वर्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है. साथ ही उन्होंने कैप्शन में कई तरह के इमोजी के साथ अपनी भावनाओं को जाहिर किया है. जैसे ही ऐश्वर्या ने अपने नए प्रोजेक्ट की शूटिंग पूरी होने की जानकारी सोशल मीडिया पर दी. उनके फैन्स ने इसपर कमेंट की बौछार कर दी. फैन्स ने कमेंट में कहा कि बधाई और शुकामनाएं, आपको पर्दे पर फिर से देखने का इंतजार नहीं कर सकते. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि इस मास्टरपीस का इंतजार है.
मणिरत्नम को लेकर ऐश्वर्या ने कही ये बात
दरअसल ऐश्वर्या को फिल्मों में मणिरत्नम ने ही लॉन्च किया था. दिग्गज निर्देशक के साथ काम करने के अनुभव को लेकर एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने कहा था कि उनके साथ काम करना फिर से स्कूल जाने जैसा है.
4 साल बाद पर्दे पर दिखेंगी ऐश्वर्या
करीब चार साल बाद पोन्नियिन सेल्वन के साथ ऐश्वर्या की पर्दे पर वापसी हो रही है. इससे पहले फिल्म फन्ने खान में साल 2018 में आखिरी बार वो सिल्वर स्क्रीन पर दिखाई दी थीं. जानकारी के मुताबिक फिल्मों का निर्माण दो हिस्सों में किया जा रहा है. फिल्म का पहला पार्ट अगली गर्मियों में रिलीज किया जा सकता है. फिल्म में ऐश्वर्या के अलावा विक्रम, कार्ति, प्रकाश राज, जयम रवि, तृषा कृष्णन और मोहन बाबू जैसे स्टार भी काम कर रहे हैं.
ये भी पढे़ं-