ऐश्वर्या राय को सताई अपने दिवगंत पिता की याद, तस्वीर शेयर कर लिखी दिल छू लेने वाली बात
Aishawarya Rai Post: ऐश्वर्या राय बच्चन को एक बार फिर अपने दिवंगत पिता की याद सता रही है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पिता की एक फोटो शेयर कर दिल छू लेने वाला कैप्शन लिखा है.
![ऐश्वर्या राय को सताई अपने दिवगंत पिता की याद, तस्वीर शेयर कर लिखी दिल छू लेने वाली बात Aishwarya Rai Bachchan Shares an emotional note for her late Father Krishnaraj Rai See Post ऐश्वर्या राय को सताई अपने दिवगंत पिता की याद, तस्वीर शेयर कर लिखी दिल छू लेने वाली बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/18/051a75a2b840046437e271cd40e9c68a1710783539370851_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aishawarya Rai Post: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन अपने दिवगंत पिता कृष्णराज राय के बेहद करीब थीं. साल 2017 में कृष्णराज राय के निधन के बाद ऐश्वर्या को उनकी कमी बेहद खलती है. वो हर मौके पर उन्हें खुशी-खुशी याद किया करती हैं.
ऐश्वर्या राय को सताई अपने दिवंगत पिता की याद
वहीं आज एक बार फिर एक्ट्रेस को अपने पिता की याद सताई है. दरअसल, ऐश्वर्या ने सोशल मीडिया पर अपने पापा की फोटो शेयर कर दिल छू लेने वाला कैप्शन लिखा है. बच्चन परिवार की बहू ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने फैंस के साथ पिता की एक तस्वीर साझा की है, जिसमें उनकी फोटो पर माला चढ़ा हुआ है.
View this post on Instagram
तस्वीर शेयर कर लिखी दिल छू लेने वाली बात
इसे अपने फैंस के साथ साझा करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है कि लव यू मेरे डार्लिंग डैडी. आपके आशीर्वाद के लिए शुक्रिया. वहीं एक्ट्रेस का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसपर फैंस के कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. किसी एक यूजर ने कमेंट में लिखा कि 'आप एक बेहतरीन मां और बेटी हैं. आप बहुत स्वीट हैं...' तो किसी अन्य यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा कि 'आप इतनी अच्छी थी आपने शादी करके अपनी लाइफ खराब कर दी...'
बता दें कि ऐश्वर्या राय के पिता कृष्णराज भारतीय सेना में बायोलॉजिस्ट थे. उनका लंबी बीमारी से लड़ने के बाद 18 मार्च, 2017 को निधन हो गया था.
ऐश्वर्या की वजह से ट्रोल हुए अभिषेक बच्चन
हाल ही में अभिषेक बच्चन को ऐश्वर्या की वजह से भारी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. अभिषेक ने अपनी बहन श्वेता बच्चन को सोशल मीडिया पर बर्थडे विश किया था, जिसके बाद उन्हें खूब ट्रोल किया गया. दरअसल, कई सोशल मीडिया यूजर्स का कहना था कि अभिषेक ने अपनी बहन के लिए इतना कुछ लिखा लेकिन अपनी बीवी ऐश्वर्या राय के बर्थडे पर बस दो शब्द लिखे थे. किसी एक यूजर ने कमेंट में लिखा कि 'ऐश्वर्या भी इस तरह के वीडियोज अपने हसबैंड की तरफ से डिजर्व करती है.'
View this post on Instagram
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)