Shrima Rai Post: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय लंबे समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन के तलाक की खबरें आ रही हैं. मगर इस पर दोनों ने ही चुप्पी साधी हुई है. इन खबरों के बीच ऐश्वर्या की भाभी श्रीमा राय का नाम भी आ रहा है. हाल ही में श्रीमा ने एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने श्वेता बच्चन को शुक्रिया कहा था. जिसके बाद से ऐश्वर्या के अपनी भाभी श्रीमा के साथ रिश्ते पर सवाल उठ रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि ऐश्वर्या की अपनी भाभी श्रीमा से भी नहीं बन रही है. इसी बीच श्रीमा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके सब साफ कर दिया है.


ऐश्वर्या राय की ननद श्वेता बच्चन के साथ रिश्ते को लेकर अफवाहें आती रहती हैं. हाल ही में श्रीमा के बर्थडे पर श्वेता नंदा ने उन्हें फूल भेजे थे. जिसकी फोटो श्रीमा ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उन्हें शुक्रिया कहा था. उसके बाद सवाल उठने लगे थे कि श्रीमा कभी अपनी भाभी ऐश्वर्या को लेकर पोस्ट क्यों नहीं करती हैं. इस पर श्रीमा ने पोस्ट शेयर करते सबका मुंह बंद कर दिया है.


श्रीमा राय ने दिया मुंहतोड़ जवाब
श्रीमा ने अपने पोस्ट में लिखा- फैक्ट, मेरा बर्थडे 21 नवंबर को था और  हमेशा की तरह मुझे फूल भेजे गए. मैंने उनलोगों को शुक्रिया भी कहा. एक ब्लॉगर/कंटेंट क्रिएटर बनने से पहले मैं बैंकर रही हूं. मैं ग्लैडरैग्स मिसेज इंडिया ग्लोब 2009 भी रह चुकी हूं.' साल 2017 के बाद से मैंने ब्लॉगिंग करना शुरू की थी. मैंने कभी किसी और के नाम के साथ बिजनेस शुरू नहीं किया है.






श्रीमा ने आगे लिखा- 'मैं ये इसलिए लिख रही हूं क्योंकि यही फैक्ट्स हैं. मैंने अपने दम पर कई साल से एक कंटेंट क्रिएटर के तौर पर अपना एक इंडिपेंडेंट करियर बनाया है. एक महिला होने के नाते मुझे ये बिल्कुल अच्छा नहीं लगेगा अगर कोई इस फैक्ट को तोड़ने-मरोड़ने की कोशिश करे तो. इसकी गवाही मेरे हसबैंड, मेरी सासु मां और मेरे पैरेंट्स भी दे सकते हैं. एक मां होने के नाते ये क्लियर करना मेरे लिए बहुत जरूरी है जहां मेरा नाम आ रहा.'


श्रीमा के इस पोस्ट के बाद से जरुर उनपर सवाल उठाने वालों को मुंह बंद हो गया होगा. श्रीमा के पोस्ट पर लोग कमेंट करके उनकी तारीफ कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Yami Gautam Movies: आर्टिकल 370 से लेकर काबिल तक, यामी गौतम की ये हैं बेस्ट फिल्में