(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पहले 'हम दिल दे चुके सनम' अब PS, नंदिनी का किरदार निभाने पर ऐश्वर्या राय का ऐसा था रिएक्शन
Ponniyin Selvan 2: ऐश्वर्या राय बच्चन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 2' के प्रमोशन में बिजी चल रही हैं. इस बीच फिल्म में नंदिनी के किरदार निभाने को लेकर एक्ट्रेस ने बड़ी बात कही है.
Ashwarya Rai Ponniyin Selvan 2: हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस की चर्चा की जाए तो उसमें ऐश्वर्या राय बच्चन (Ashwarya Rai) का नाम जरूर शामिल होगा. अपनी कमाल की एक्टिंग की लिए ऐश काफी जानी जाती हैं. मौजूदा समय में ऐश्वर्या अपनी अपकमिंग फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 2' (Ponniyin Selvan 2) के प्रमोशन में बिजी चल रही हैं. इस बीच ऐश्वर्या राय बच्चन ने फिल्म हम दिल दे चुके सनम से लेकर 'पोन्नियिन सेल्वन 2' तक नंदिनी के किरदार के बारे में खुलकर बात की है. साथ ही एक्ट्रेस ने बताया है कि पीएस-1 और पीएस-2 में नंदिनी के किरदार को सुनकर वह काफी एक्साइटेड हुईं.
नंदिनी के किरदार से काफी खुश हुईं ऐश्वर्या
'पोन्नियिन सेल्वन 2' के प्रमोशन के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ऐश्वर्या राय बच्चन ने फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन' बतौर नंदिनी चुने जाने को लेकर खुलकर बात की है. ऐश ने बताया है कि- 'जब मणि गुरू ने मुझे फिल्म सुनाई और कहा कि तुम नंदिनी का किरदार निभाओगी, तो मुझे लगा कि ओह माय गॉड, क्या वाकई. यह पसंद आया. कम बोलने वाल गुरू मणि ने सिर हिलाकर इसकी पुष्टी की. मैं काफी आभारी हूं जो मुझे उनकी नंदिनी का किरदार अदा करने का सुनहरा मौका मिला. एक एक्ट्रेस के रूप में मेरे लिए ये बेहद शानदार, जादुई, यादगार और व्यक्तिगत रूप से किसी खजाने वाली फिल्म का हिस्सा बनने के समान है.'
इसके अलावा ऐश्वर्या ने हम दिल दे चुके सनम की नंदिनी के किरदार को याद कर कहा है कि- 'हम दिल दे चुके सनम की नंदिनी की मेरे दिल के बेहद करीब और खास है. मैं सौभाग्यशाली हूं जो मुझे वो नंदिनी का किरदार अदा करने के मौका मिला था. मेरे लिए संजय लीला भंसाली और दर्शकों के लिए वह हमेशा खास जो बना. साथ ही पीएस में नंदिनी का रोल करने को लेकर मैं काफी खुश हूं, क्योंकि ये मजबूत महिलाओं के चरित्र को दिखाती है.'
View this post on Instagram
ऐश्वर्या राय के लकी चार्म होने पर बोले मणिरत्नम
कहा जाता है कि ऐश्वर्या राय बच्चन के लकी चार्म साउथ सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर मणिरत्नम हैं. इस पर मणिरत्नम ने कहा है कि- 'मैं उससे केवल तभी पूछता हूं, जब मुझे लगता है कि वह भूमिका के लिए सही है और हर मैंने उससे पूछा है क्योंकि मुझे पूरा यकीन है कि इस भूमिका के लिए वह पूरी तरह से सही थी.वह मेरे लिए चार्म नहीं है, यह उकी प्रतिभा और व्यक्तित्व है जो इस किरदार को निभाने के लिए सही था.'
यह भी पढ़ें- KKBKKJ Box Office: मंडे टेस्ट में पास हुई 'किसी का भाई किसी की जान', चौथे दिन सलमान की फिल्म ने इतने करोड़ जुटाए