26 साल का करियर...7 डिजास्टर और 11 फ्लॉप फिल्में, अमीरी में बड़े स्टार्स को टक्कर देती है ये हसीना
Aishwarya Rai Bachchan Box Office Record: ऐश्वर्या राय बच्चन एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने फ्लॉप फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की थी. अब तक उनकी 18 से ज्यादा फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पिट चुकी हैं.
![26 साल का करियर...7 डिजास्टर और 11 फ्लॉप फिल्में, अमीरी में बड़े स्टार्स को टक्कर देती है ये हसीना aishwarya rai bachchan started career with 2 super flops given 7 disaster and 11 films tanked at box office actress Rs 800 crore net worth will blow your mind 26 साल का करियर...7 डिजास्टर और 11 फ्लॉप फिल्में, अमीरी में बड़े स्टार्स को टक्कर देती है ये हसीना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/07/0cda08764f57318e179d92e10248132a1699343938265357_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aishwarya Rai Bachchan Box Office Record: ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) बॉलीवुड का पॉपुलर चेहरा हैं. उनकी फैन फॉलोइंग सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी जबरदस्त है. ऐश्वर्या ने एक मॉडल के तौर पर अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत की थी और आज भी वह फिल्मों में अपना जलवा बिखेर रही हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ऐश्वर्या ने दो सुपरफ्लॉप फिल्मों से अपना करियर शुरू किया था, लेकिन अमीरी के मामले में वह बड़े- बड़े स्टार्स को भी टक्कर देती हैं.
मॉडलिंग से फिल्मी दुनिया में मारी एंट्री
ऐश्वर्या राय बच्चन मेडिकल फील्ड में अपना करियर बनाना चाहती थीं, लेकिन फिर उन्होंने मॉडलिंग चुना. उन्होंने साल 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता और फिर फिल्मी दुनिया में एंट्री मार दी. ऐश्वर्या ने साल 1997 में तमिल फिल्म 'इरुवर' से एक्टिंग में कदम रखा था. उसी साल उन्होंने 'और प्यार हो गया' से बॉलीवुड डेब्यू किया, लेकिन किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया. दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गईं.
View this post on Instagram
7 डिजास्टर और 11 फिल्में हुईं फ्लॉप
साल 1999 में ऐश्वर्य राय बच्चन 'आ अब लौट चलें' में नजर आईं, लेकिन ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई. ऐश्वर्या ने अपने पूरे करियर में 'रेनकोट', 'शब्द', 'प्रोवोक्ड', 'द मिस्ट्रेस ऑफ स्पाइस', 'उमराव जान', 'गुजारिश' और 'फन्ने खां' जैसी डिजास्टर फिल्में दी हैं. वहीं, 11 फिल्में फ्लॉप हुईं हैं जिसमें 'ढाई अक्षर प्रेम के', 'अलबेला', 'हम किसी से कम नहीं', 'दिल का रास्ता', 'कुछ ना कहो', 'क्यों हो गया ना', 'रावण', 'एक्शन रीप्ले', 'जज्बा' और 'सरबजीत' शामिल हैं.
View this post on Instagram
अमीरी में बड़े स्टार्स को देती हैं टक्कर
ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) भारत की सबसे अमीरी एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं. जीक्यू इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऐश्वर्या लगभग 800 करोड़ रुपये की मालकिन हैं. वह एक फिल्म के लिए 10 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं और ब्रैंड एंडोर्समेंट से भी उनकी मोटी कमाई होती है. वह एक विज्ञापन के लिए 6 से 7 करोड़ रुपये फीस लेती हैं. मालूम हो कि साल 2007 में ऐश्वर्या राय ने अभिषेक बच्चन से शादी रचाई थी. उनकी एक बेटी भी है, जिनका नाम आराध्या बच्चन हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)