Ponniyin Selvan 2: पॉपुलर फिल्ममेकर मणि रत्नम (Mani Ratnam) की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 (Ponniyin Selvan 2) सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. ये मल्टीस्टारर फिल्म है, जिसका ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) भी हिस्सा हैं. रिलीज होते ही फिल्म को ऑडियंस से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. 


अभिषेक बच्चन ने बेटी संग देखी ऐश्वर्या की फिल्म


कहानी से लेकर स्टारकास्टर की परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ हो रही. इस बीच अभिषेक बच्चन भी पत्नी ऐश्वर्या और बेटी आराध्या बच्चन के साथ मिलकर पीएस 2 का थिएटर में लुत्फ उठाया.






अभिषेक ने बेटी के साथ देखी ऐश्वर्या की 'पोन्नियिन सेल्वन 2'


लायका प्रोडक्शन हाउस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर कुछ फोटोज़ पोस्ट की गई हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि पोन्नियिन सेल्वन की स्टारकास्ट के साथ अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटी आराध्या नजर आ रही हैं. इसके अलावा तस्वीरों में तृषा कृष्णन,  जयम रवि, चियान विक्रम, विक्रम प्रभू के साथ साथ बच्चन फैमिली के साथ थिएटर के अंदर पोन्नियिन सेल्वन 2 का लुत्फ उठाते हुए दिख रहे हैं. 


पिछले साल रिलीज हुई थी 'पोन्नियिन सेल्वन 1'


पिछले साल फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 1 रिलीज हुई थी तो पूरी टीम ने साथ बैठकर फिल्म देखी थी. 'पोन्नियिन सेलवन 2' कल्कि कृष्णमूर्ति के पॉपुलर हिस्टोरिकल उपन्यास पोन्नियिन सेल्वन पर आधारित दूसरा पार्ट है. पिछली फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी. फिल्म को साउथ में ही नहीं बल्कि हिंदी बेल्ट में भी खूब प्यार मिला था. 


'पोन्नियिन सेल्वन 2' ने पहले दिन की इतनी कमाई


सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक मणि रत्नम (Mani Ratnam) की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 (Ponniyin Selvan 2) ने अपने ओपनिंग डे पर 32 करोड़ का कलेक्शन किया है. हालांकि, ये ऑफिशियल आंकड़े नहीं हैं. बड़े बजट में बनी फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 को तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ जैसी भाषाओं के साथ-साथ हिंदी में भी रिलीज किया गया है.


यह भी पढ़ें-कैटरीना कैफ की पंजाबी सुन ऐसा होता है विक्की कौशल का हाल, शादी को लेकर एक्टर ने किया रिएक्ट