ऐश्वर्या राय बच्चन को WIFT में मिला पहला मेरिल स्ट्रीप अवॉर्ड
पूर्व मिस वर्ल्ड ने रविवार को इंस्टाग्राम पर अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने लिखा, "भारत और पूरी दुनियाभर के मेरे फैंस को दिल से धन्यवाद. आप मेरी प्रेरणा और शक्ति हैं. ईश्वर कृपा रखें और मेरा प्यार."
![ऐश्वर्या राय बच्चन को WIFT में मिला पहला मेरिल स्ट्रीप अवॉर्ड Aishwarya rai bachchan won first meryl streep award at WIFT ऐश्वर्या राय बच्चन को WIFT में मिला पहला मेरिल स्ट्रीप अवॉर्ड](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/09/09213855/AISH.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
वाशिंगटन: अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन को अभिनय की दुनिया में बेहतरीन काम के लिए 'वीमेन इन फिल्म एंड टेलीविजन (WIFT) इंडिया अवॉर्ड्स' में पहला मेरिल स्ट्रीप अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. पुरस्कार समारोह में वह अपनी बेटी अराध्या और मां के साथ शामिल हुईं.
पूर्व मिस वर्ल्ड ने रविवार को इंस्टाग्राम पर अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने लिखा, "भारत और पूरी दुनियाभर के मेरे फैंस को दिल से धन्यवाद. आप मेरी प्रेरणा और शक्ति हैं. ईश्वर कृपा रखें और मेरा प्यार."
उन्होंने कुछ तस्वीरें भी साझा कीं, जिसमें वह ट्रॉफी के साथ हैं. फोटो में अराध्या और उनकी मां साथ खड़ी हैं.
View this post on Instagram
ऐश्वर्या के अलावा निर्देशन में शानदार काम के लिए जोया अख्तर को वाइलर अवॉर्ड से और फिल्म 'धड़क' की अभिनेत्री जाह्न्वी कपूर (श्रीदेवी की बेटी) को डब्ल्यूआईएफटी एमरैल्ड अवॉर्ड से नवाजा गया.
View this post on Instagram💖You my Aaradhya complete me💖 Divine Blissful Eternal LOVE 😍😇✨
'वीमेन इन फिल्म एंड टेलीविजन (डब्ल्यूआईएफटी) इंडिया अवॉर्ड्स' हॉलीवुड और बॉलीवुड में बेहतर काम करने वाली अभिनेत्रियों को दिया जाता है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)