नई दिल्ली: ऐश्वर्या राय की फिल्म फन्ने खां की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है. अब फैंस को उनकी इस फिल्म को देखने के लिए थोड़ा और इंतजार करने पड़ेगा. ये दूसरी बार है जब इस फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ाई गई है. सबसे पहले ये फिल्म सलमान खान की 'रेस 3' के साथ ईद के मौके पर 15 जून को रिलीज होने वाली थी. इसके बाद मेकर्स ने इसकी 13 जुलाई कर दी. अब आज मेकर्स ने फिर ऐलान किया है कि ये फिल्म 3 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसी दिन इरफान खान की फिल्म 'कारवां' भी रिलीज हो रही है. अब ये दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर एक दूसरे से टकराएंगी.





'फन्ने खां' एक म्यूजिकल कॉमेडी फिल्म है. ये डच फिल्म 'एवरीबडीज फेमस' का हिंदी रूपांतरण है. इसके को-प्रोड्यूसर राकेश ओमप्रकाश मेहरा हैं और फिल्म को अतुल मांजरेकर डायरेक्ट कर रहे हैं. इसमें ऐश्वर्या राय के अलावा अनिल कपूर और राजकुमार राव भी हैं.


 





हाल ही में  राजकुमार राव ने इसके बारे में  बताया कि वो फिल्म को लेकर खुश हैं और उनका कहना है कि उन्हें अनिल कपूर और ऐश्वर्य राय बच्चन के साथ काम करने में मजा आया. राजकुमार ने कहा, "'फन्ने खां' काफी अच्छी बनी है. मैं फिल्म से बहुत खुश हूं." उन्होंने कहा, "ऐश्वर्य और अनिल सर के साथ काम का अनुभव शानदार रहा."


इसमें ऐश्वर्या और अनिल कपूर की जोड़ी काफी समय बाद देखने को मिल रही है. रील लाइफ पर इस जोड़ी को फैंस ने काफी पसंद किया है. इससे पहले ऐश्वर्या राय फिल्म 'ए दिल है मुश्किल' में दिखाई दी थीं. अब फैंस को उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.