नई दिल्ली: पूर्व विश्व सुंदरी और बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने आज अपनी मां वृंदा राय का जन्मदिन बेटी आराध्या के साथ मनाया. इस दौरान ऐश्वर्या अपनी मां और बेटी को डिनर पर ले गई थीं. मां के जन्मदिन पर ऐश्वर्या ने उनके साथ अपनी एक खूबसूरत तस्वीर को भी सोशल मीडिया पर साझा किया है. तस्वीर पोस्ट करते हुए ऐश्वर्या ने मम्मी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.





ऐश्वर्या ने लिखा, "आई लव यू... आप हैं इस वजह से मैं खुश हूं... हैप्पी बर्थडे मम्मी डार्लिंग." ऐसे में डिनर से निकलने के बाद ऐश्वर्या, आराध्या और वृंदा राय की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं हैं जिन्हें काफी पसंद किया जा रहा है. जहां ऐश्वर्या ब्लैक कलर की वेस्टर्न ड्रेस में हाई हील्स के साथ बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं वहीं आराध्या पिंक कलर की फ्रॉक में हमेशा की तरह क्यूट लग रही हैं.





बात करें उनकी मम्मी वृंदा राया की तो उन्होंने प्लाजो सूट पहना हुआ है. इसके साथ ही एक प्यारा से वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें बर्थडे सेलिब्रेशन के बाद वृंदा और ऐश्वर्या अपने-अपने घर लौट रहे हैं. ऐेसे में आराध्या नानी के साथ थोड़ा और समय बिताना चाह रही हैं. इसके लिए वो उनकी पास जाती है और गले लगा लेती हैं. वृंदा भी उन्हें प्यार करती हैं.





इसके बाद ऐश्वर्या भी मां को गले लगाती हैं. बता दें कि ऐश्वर्या राय हाल ही में कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपने लुक्स को लेकर काफी चर्चाओं में रही थीं. इस दौरान बेटी आराध्या भी उनके साथ कान्स गई थी. कान्स रेड कार्पेट में इस बार ऐश्वर्या को बेस्ट ड्रेस का अवॉर्ड मिला है. कान्स के साथ-साथ ऐश्वर्या हाल ही में अपने इंस्टाग्राम डेव्यू को लेकर भी काफी लाइमलाइट में रहीं.





ऐश्वर्या अपनी पर्सनल लाइव को पब्लिक डोमेन से दूर हू रखती है. फैंस काफी समय से चाहते थे कि वो भी सोसल मीडिया पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराएं. ऐसे में ऐश्वर्या ने इंस्टाग्राम पर डेब्यू कर सभी फैंस को खुश कर दिया है. एकाउंट बनाने के बाद ऐश्वर्या सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी रहती है. आए दिन वो अपनी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.